बीकानेर में ठिठुरन बढ़ी,तापमान बढ़ने से दिन में सर्दी से राहत, बारिश की संभावना
बीकानेर , 3 जनवरी। बीकानेर में तापमान बढ़ने से दिन में सर्दी से कुछ राहत मिली है। हालांकि सूर्यास्त होने के बाद ठिठुरन और गलन महसूस होती है। रात में न्यूनतम तापमान इन दिनों 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहता है, जो सामान्य दिनों की तुलना में कुछ कम है। उधर, मौसम विभाग ने रविवार को बीकानेर संभाग में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक- बीकानेर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य दिनों जैसा ही है। नए साल में बीकानेर में रात का ही तापमान गिर रहा है जबकि दिन में बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
बीकानेर-जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना
बीकानेर संभाग में पांच जनवरी यानी रविवार को बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। बीकानेर के अलावा जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बीकानेर में सर्दी की एक बारिश हो चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से सुबह व रात में बादलों की आवाजाही रहती है लेकिन बारिश नहीं हो रही। वहीं राजस्थान के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, सिर्फ बीकानेर-जोधपुर संभाग में बारिश संभव है।