चुरु जिले के 7 सरकारी समाचार

सबको बीमा अभियान के लिए आमजन को करें जागरुक

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि लोगों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए ‘सबको बीमा अभियान 2047’ को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए।

mmtc
pop ronak

जिला कलक्टर सुराणा सोमवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की पहली मासिक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतिनिधि से कहा कि वे राजीविका गतिविधियों से जुड़ी दक्ष महिलाओं को बीमा गतिविधियों से जोड़ें। ये महिलाएं सबको बीमा अभियान अंतर्गत महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। इससे स्वयं इन महिलाओं की आय में भी इजाफा होगा और बीमित व्यक्ति के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में अब तक हो चुके बीमा कार्य की जानकारी प्राप्त करें और फिर वंचितों के बीमा के लिए शिविर लगाकर तथा अभियान चलाकर प्रयास करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जा रही ‘बीमा सखी योजना’ को लेकर अधिक से अधिक जागरुकता फैलाएं। बीमा साक्षरता के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन करें। रोजगार विभाग के माध्यम से होने वाले शिविरों, मेलों में भी बीमा कम्पनी प्रतिनिधि बीमा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में सभी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हों तथा सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को बीमा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम की समुचित मॉनीटरिंग के लिए वॉटसएप्प ग्रुप बनाने के भी निर्देश प्रदान किए।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

समिति के सदस्य सचिव राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भंवर लाल जल ने विभाग से प्राप्त निर्देशों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, एलआईसी प्रतिनिधि अनिल कासणिया, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि प्रतिनिधि अविनेश, बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के रामरतन बुडानिया आदि मौजूद रहे।
=========

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास जरूरी – सुराणा

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है और उनके परिवारों में अंधेरा छा जाता है, इसलिए हम सभी को सड़क हादसों की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए।

जिला कलक्टर सोमवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर थे। उन्होंने परिवहन, सानिवि और पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर लोगों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने चाहिए। इस दिशा में आमजन की जागरुकता भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। लोगों को जागरुक करने के लिए भी अभियान चलाए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के बाद उनके निराकरण की दिशा में प्रयास करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार मिले, इसके लिए व्यापक कोशिश होनी चाहिए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, सरकार की इस योजना का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। सानिवि एवं सड़क निर्माण से जुड़े सभी अधिकारी नई सड़कों के निर्माण के दौरान तकनीकी पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर, संकेतक और रोड सेफ्टी से जुड़े समस्त इंतजाम करने के लिए कहा।

इस दौरान यातायात प्रभारी सुभाष चंद, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, एडीपीआर कुमार अजय, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, डीटीओ विनोद कुमार, कन्हैयालाल,एनआईसी के पीयूष पाणी आदि मौजूद थे।
=============
संविधान दिवस पर प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी मंगलवार को

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में ‘ संविधान दिवस‘ के अवसर पर जिला प्रशासन, सूचना जनसंपर्क विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजकीय विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 26 नवंबर को सवेरे 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय विधि महाविद्यालय में प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष में ‘‘संविधान निर्माण, संविधान सभा तथा संविधान से संबंधित रोचक तथ्यों‘‘ को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसी के साथ संविधान दिवस से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के सैनी ने प्रदर्शनी एवं गोष्ठी में अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।
================
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में अभियान में आमजन को जागरुक करने पर बल

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को पंचायत समिति में आयोजित बैठकों में आवश्यक सेवाओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स व महिला समाधान समिति की बैठक में इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में 26 ऋण स्वीकृत किए गए तथा 24 सब्सिडी जारी की गई। साथ ही सखी केन्द्र में कुल केस 163 प्रकरणों में से 161 का निस्तारण किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में आए समस्त 644 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिक्षा सेतु में 103 आवेदन किये गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा कन्या वाटिका व बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम आदि पर विचार -विमर्श किया गया।

अभिसरण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं महिला समाधान समिति तथा निगरानी समिति की बैठक में नवीन स्वीकृत 3 आंगनबाडी केन्द्रों-खासोली-पंचम, कोटवाद ताल-द्वितीय एवं जासासर-तृतीय के भवन हेतु निशुल्क भूमि पट्टा जारी करवाने, आंगनबाडी केन्द्र रामपुरा बास के आगे रास्ते पर गंदा पानी एकत्र होने, आंगनबाडी केन्द्र सहजुसर प्रथम की चार दिवारी गिरने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में बैठक में आपार आईडी, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण युवा महोत्सव 2024 ब्लॉक रैंकिंग, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर राशि डोनेशन, खेल मैदानों पर हुये अतिक्रमण हटाने, पालनहार, भूमि विहीन व पट्टा विहीन खेल विहीन विद्यालयों, आईएफए टैबलेट, धूम्रपान निषेध, नाकारा सामान, इंस्पायर अवार्ड, वृक्षारोपण, शाला सम्बलन स्मार्ट क्लास रूम एवं एमडीएम आदि एजेण्डों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि इन सब बिंदुओं को तय समय पर पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में तहसीलदार अशोक गोरा ने राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान, भूमि विहीन, पट्टा विहीन स्थानों को लेकर जानकारी दी।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कायो अपार आईडी, पीआरएस पेपर डाउनलोड कार्यों शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। एसीबीईओ विनय कुमार सोनी ने शिक्षा विभाग में ब्लॉक रैकिंग के विभिन्न बिन्दुओं जैसे अवार्ड एन्ट्री, ज्ञान सकल्प पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा राशि डोनेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। आरपी श्यामसुन्दर पूनियां ने आईएफए टैबलेट समय पर वितरण एवं भण्डार का भौतिक सत्यापन एवं नकारा सामान निस्तारण करवाने के बारे में बताया।

इस मौके पर तहसीलदार अशोक गोरा, जेडीवीवीएनएल एक्सईन वीएल सैनी, सीबीईओ ओमदत्त सारण, पीए सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, पीएचडी से प्रेम कुमार, वन विभाग से पवन शर्मा, आयुर्वेद डॉ संजय तंवर, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, नगरपालिका रतननगर से रवि रागवानी, समाज कल्याण से रघुवीर सिंह, पीडब्ल्यूडी से चंचल, सांख्यिकी से पुष्पा, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, सीडीपीओ शिवराज सिंह, एईएन अशोक ढाका, सुपरवाइजर कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए तथा संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित विभागों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने पीएम सोलर, दिव्यांग उपकरणों के वितरण के शिविर एवं 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतु सहायता शिविर के लिए संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया।
===================

बेहतर समन्वय एवं प्रबंधन के साथ आमजन को मिले बेहतरीन सुविधाओं का लाभ- सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी के जरिए जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से काम करें। स्वास्थ्य सेवाएं सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। इसके लिए चिकित्सा स्टाफ बेहतर समन्वय एवं प्रबंधन के साथ आमजन को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में आने वाले सभी उप जिला व जिला अस्पताल सहित पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण कर सेंटरवाइज मॉनीटर करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए एएनएम व आशा सहयोगिनी, चिकित्सा स्टाफ के साथ बैठक करें व निर्देशित करते हुए अपेक्षित प्रगति लाएं। उन्होंने सीएमएचओ को टीकाकरण, एएनसी, इम्युनाइजेशन सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए अपेक्षित गतिविधियां सपांदित करवाएं।

उन्होंने सभी विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास में सेंक्शन किए जाने वाले कार्यों में प्रयास करें कि अधिकतम लोगों को काम मिले और सकारात्मक कार्य हो। प्रोडक्टिव एसेट बनाएं जिससे सुविधाओं का समुचित विस्तार हो व पर्याप्त लाभ आमजन को मिले। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित जनसुनवाई प्रकरणों की पेंडेंसी समाप्त करें। प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा विभागीय कार्यशैली को त्वरित व संतुष्टि स्तर पर विकसित करें। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित करें। प्राप्त प्रकरणों को देखें तथा अपनी व्यक्तिगत मॉनीटरिंग के साथ यथाशीघ्र निस्तारित करें।

सुराणा ने कहा कि सभी एसडीएम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित प्राप्त करें। इसी के साथ एसएसआर गतिविधियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी व नगर निकाय अधिकारी अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों की जांच करें तथा बिना कन्वर्जन के कॉलोनी विकसित किए जाने पर समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में समुचित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करें। शिकायतों में पेंडेंसी दुरूस्त करें तथा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में रिजेक्शन व जवाब भिजवाने वाले मामलों में परिवादियों को संतुष्ट करें। सभी अधिकारियों का एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करें तथा सेटिस्फेक्शन परसेंटेज बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर दिसंबर माह में कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। इन कार्यक्रमों के लिए सभी अधिकारी विस्तृत तैयारी करें तथा वांछित सूचना यथासमय भिजवाएं। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाने कार्यक्रमों के लिए व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने पंच गौरव कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपेक्षित कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें व सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक से कहा कि पालनहार योजना में लाभार्थी बच्चों के जनाधार अपडेशन करवाएं। इसके लिए शिक्षा विभाग का अपेक्षित सहयोग लें।

सुराणा ने पीएलपीसी प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, मेडिकल व चिकित्सा सुविधाओं, पीएम सूर्यघर योजना, डीएपी व एसएसपी आपूर्ति व वितरण, एनएफएसए पोर्टल, नवाचार निधि, गारंटी पीरियड में क्षतिग्रस्त सड़कों, दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर, पालनहार योजना में सत्यापन, डिजिटल सखी 2.0 कार्यक्रम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। एडीएम अर्पिता सोनी ने जिले में 01 से 03 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पशु परिचर भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ श्वेता कोचर ने वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत किए गए पौधरोपण की मॉनीटरिंग व जियो टैगिंग को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान डीएफओ भवानी सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, एसीईओ दुर्गा ढाका, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़, महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सीपीओ भागचंद खारिया, एलडीएम अमरसिंह, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार सहित सहित ब्लॉक स्तर से उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।

======================

सीखे गए का उपयोग कर अपने जीवन को बनाएं बेहतर- सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने घंटेल में डिजिटल सखी 2.0 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं से किया संवाद

चूरू, 25 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को घंटेल ग्राम पंचायत मुख्यालय के आईटी सेंटर में चल रहे डिजिटल सखी 2.0 प्रशिक्षण का अवलोकन कर महिला प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और मोबाइल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों का बेहतर उपयोग अपने जीवन में करने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने डिजिटल सखी 2.0 प्रशिक्षण में सीखी गई मोबाइल एप्लीकेशन्स के बारे में महिलाओं से पूछताछ की और उनके अनुभव जाने। सुनीता, प्रमिला, सरोज, ममता आदि प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना, कॉन्फ्रेंस कॉल, साइबर सिक्योरिटी, गूगल-पे, फोन-पे से वित्तीय लेन-देन आदि इस प्रशिक्षण में सीखे हैं और इनका उपयोग कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि इससे पूर्व हुए डिजिटल सखी प्रशिक्षण में भी काफी उपयोगी चीजें और कम्प्यूटर चलाना सीखा। राजीविका से जुड़ने के बाद से ही उन्हें सीखने के काफी अवसर मिल रहे हैं।

जिला कलक्टर ने इस दौरान महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के जरिए की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना स्किल विकसित करें और उसका उपयोग अपने परिवार के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में करें। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और कहा कि ग्रामीण और घरेलू महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं। हम सभी अपने जीवन में सफलताओं का आसमान छू सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि हमारे भीतर कुछ कर गुजरने की चाहत और हौसला हो।

इस दौरान राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका ने जिला कलक्टर को डिजिटल सखी 2.0 के जिलेभर में क्रियान्वयन के बारे में बताया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स सेल के प्रभारी राकेश कुमार सहित संबंधित राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।
————————-
रेबीज फ्री चूरू के लिए टीकाकरण मंगलवार से

चूरू, 25 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर संस्थान पलसाना सीकर की ओर से चूरू शहर में नवंबर से एक दिसंबर तक श्वानों का एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए नगर परिषद चूरू की ओर से स्वीकृति जारी की गई है।

अभियान से जुड़े डॉ राहुल बुडानिया ने बताया कि अभियान का शुभारंभ मंगलवार 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर टाऊन हॉल के सामने स्थित नगर परिषद की नवनिर्मित पाकिर्ंग से सवेरे दस बजे किया जाएगा। इसके बाद 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में बेसहारा श्वानों का रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। लोग अपने पालतू श्वानों का भी टीकाकरण इस दौरान करवा सकेंगे। सफाई निरीक्षकों की मॉनीटरिंग में यह अभियान संचालित होगा।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *