चूरू के 7 सरकारी समाचार
सुजानगढ़ व बीदासर में घी, तेल व मिठाई के 20 नमूने लिए
चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने सोमवार को जिले के बीदासर व सुजानगढ़ में खाद्य सामग्री के नमूने लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल द्वारा बीदासर में मैसर्स भंवरलाल राकेश कुमार फर्म से घी व तेल के 2 नमूने एक्ट में तथा गुणवत्ता जांच के लिए बीदासर में मिठाई की दुकानों से 15 नमूने सर्वेलेन्स के नमूने लिए गए। साथ ही सुजानगढ़ शहर में सत्यम मिष्ठान भंडार से खोवा की बर्फी, मैसर्स अरोड़ा होटल से कलाकंद, मैसर्स अरोड़ा छप्पन भोग से मीठा मावा का नमूना लेकर खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए गए।
जांच रिपोर्ट में खाद्य पदार्थ की अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ एवं मिठाईयां तैयार करने वाले दुकानदारों को साफ- सफाई रखने व गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री को काम में लेने हेतु पाबंद किया गया।
==============
एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने आरओबी निर्माण को लेकर किया मौका मुआयना
चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य को लेकर डिस्कॉम कार्यालय परिसर के पास मौका देखकर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने आरओबी निर्माण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण कर आवश्यकता अनुसार भूमि आवंटन कर निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिए।
बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आरओबी निर्माण हेतु नियमानुसार सभी कार्यवाही यथाशीघ्र पूरी करें ताकि आरओबी के निर्माण कार्य में अनावश्यक परेशानी व देरी न हो। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियो से कहा कि यथाशीघ्र विभागीय कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने सानिवि के अधिकारियों से कहा कि आवश्यक भूमि हेतु नोटिस जारी करने व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी करें। इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, एक्सईएन बीएल सोनी, एक्र्सएन अनिल पूनियां, वीएल सैनी, एईएन पूनम सहित अधिकारी मौजूद रहे।
—
एक दीपक तंबाकू मुक्त चूरू के नाम‘ कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला मंगलवार को
चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0‘ अंतर्गत जिले में नवाचार कार्यक्रम के तहत दीपावली पर्व पर ‘एक दीपक तंबाकू मुक्त चूरू के नाम‘ कार्यक्रम हेतु मंगलवार, 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे चूरू पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत 60 दिवसीय कार्य योजना के अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
—
दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से कर नहीं लेने के निर्देश
चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर दीपावली पर्व पर नगरनिकायों व ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मिट्टी के दीये विक्रय करने हेतु बाजार में आने वाले कुम्हारों व ग्रामीणों से किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूलने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीये विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मिट्टी के दीये के उपयोग हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जाए।
—
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार का शुभारंभ मंगलवार को
चूरू, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु देशभर में कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें प्रदेश के 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों की आधारशिला रखना भी शामिल है।
========
‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ मंगलवार को
चूरू, 28 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन इस बार मंगलवार, 29 अक्टूबर को किया जाएगा।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि सामान्य प्रशासन (ग्रुप – 2) विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर, 2024 के स्थान पर 29 अक्टूबर,2024 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ मनाया जाने के दिशा- निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिए हैं।
—
दीपदान कार्यक्रम मंगलवार को
दीपावली पर्व के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा कार्यक्रम, जलाएंगे 21 हजार दीप, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे लोक कलाकार
चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के उपलक्ष में मंगलवार, 29 अक्टूबर को सांय 6.15 बजे जिला मुख्यालय पर जौहरी सागर स्थित चूरू चौपाटी में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 21000 दीप जलाएं जाएंगे। इसी के साथ लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व आमजन शिरकत करेंगे। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।