चूरू जिले के 9 सरकारी समाचार
भजनलाल सरकार ने महिलाओं को किया सशक्त, दिया हौसला – सहारण
चूरू, 14 दिसंबर। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित उत्सव के क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में उदयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश भर की महिलाओं से संवाद किया तथा मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना व लाडो प्रोत्साहन योजनांतर्गत नकद लाभ का हस्तांतरण किया। टाऊन हॉल में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, एडीएम अर्पिता सोनी, एडीपीआर कुमार अजय बतौर अतिथि मौजूद रहे।
महिलाओं को समुचित अवसर दे रही सरकार
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि महिलाओं को विकास के लिए समुचित मिलें और वे निरंतर सशक्तीकरण की ओर बढ़ें, इस बात के लिए प्रदेश सरकार सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं को अभूतपूर्व सौगात दी हैं। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाते हुए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का हौसला दिया है। सरकार ने सबका साथ – सबका विकास- सबका उत्थान की संकल्पना के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को छुआ है। प्रधानमंतर््ी नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ हमारी महिलाएं लखपति दीदी बन रही है। उनके हुनर को मंच मिल रहा है। आज प्रदेश में महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने युवाओं व किसानों को सम्मान दिया है। इसी के साथ प्रदेश सरकार हर आदमी को समान अवसर व सम्मान की दिशा में काम कर रही है।
महिलाओं के सशक्तीकरण से होगा सशक्त समाज का निर्माण
विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विशेष कदम उठाए हैं। आज हमारी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा हैै। पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा है कि महिलाएं सशक्त हों ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हो। सशक्त महिलाओं से ही समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। इसलिए महिलाएं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा अपने परिवेश की महिलाओं को भी प्रेरित करें।
जिला कलक्टर ने दी नवाचारों की जानकारी
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना ने कहा कि जिले में नशा मुक्त चूरू अभियान शुरू किया गया है। अभियान अंतर्गत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए नशे की जद में आ चुके लोगों को सही राह पर लाते हुए अच्छा जीवन व प्लेटफॉर्म तैयार करने के प्रयास किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्राम साथिनों को प्रशिक्षण देते हुए नशे की जद में आए हुए लोगों को सही रहा पर लाने का प्रयास किए जाएंगे। इसी प्रकार जिले में डिजिटल सखी की तर्ज पर डिजिटल सखी 2.0 कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं को एआई, साइबर सिक्योरिटी व मोबाइल एप्लीकेशन आदि की जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज के सभी वगोर्ं को सुशिक्षित बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी प्रकार बढ़ता बचपन 2.0 कार्यक्रम के तहत 0 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रो पर अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं रॉकेट लर्निंग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के माता-पिता को भी उनकी शिक्षा गतिविधियों में शामिल करके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा रहा है।
योजनाओं की दी जानकारी
महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा जाहिर की और योजनाओं के बारे में बताया॥ डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा ने पीएम सूर्यघर योजना के बारे में बताया। आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने आभार जताया। संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया। संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, सीडीपीओ सीमा गहलोत व सीडीपीओ शिवराज सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, एसीपी नरेश टुहानिया, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डिसकॉम एसई आरपी वर्मा, सुनील ढ़ाका, अश्विनी बुडानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़, एक्सईएन अनिल पूनिया, सुपरवाइजर कृष्णा बेनीवाल, पूजा गेट, ज्योति वर्मा, ज्ञानप्रकाश गोदारा, अभिषेक सरोवा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्युत विभाग की ओर से पीएम- सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभा देवी, राजू देवी, पुष्पा देवी, विमला, द्रौपदी, आकांक्षा, जैतून बानो, जरीना बानो, रश्मि, रुखसार, नैना देवी सहित लाभार्थियों को इलेक्टि्रक इंडक्शन कुकर भेंट किया तथा राजीविका की लखपति दीदी धापा देवी, नथी, सुनीता व मंजू व ड्रोन दीदी कविता का सम्मान -पत्र भेंट कर सम्मान किया। इसी क्रम में सुनीता, पाना, भंवरी माली, सुमन को राजीविका समूहों के बैंकों से स्वीकृत होने पर चेक तथा सुमन कांटीवाल व चंद्रकला को रिवॉल्विंग फंड की राशि के लिए चेक प्रदान किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजनांतर्गत सुनिता व बेबी जहरा को किश्तों का भुगतान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ किया और बटन दबाकर बढ़ता बचपन 2.0 कार्यक्रम व डिजीटल सखी 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
==============
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सुराणा को बताई समस्या, सवेरे मिली ट्राई साईकिल
चूरू, 14 दिसंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिले के दूधवामीठा में रात्रि चौपाल में आमजन के अभाव-अभियोग सुने। रात्रि चौपाल में गांव की ही दोनों पैरों से दिव्यांग स्वरूप पुत्री हीरालाल ने चलने-फिरने में असमर्थता की जानकारी देते हुए राज्य सरकार की विशेष योग्यजनों के संचालित योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर ने स्वरूप की समस्या को धैर्यपूर्वक सुनते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी से तुरंत बात की और शनिवार को सवेरा होते ही स्वरूप को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में ट्राई साईकिल दी गई।
शनिवार को स्वरूप को ट्राई साईकिल मिलने पर स्वरूप ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वरूप के पिता हीरालाल व परिवार के सदस्य, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह, बीएसएसओ रघुवीर सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने स्वरूप को कंबल भेंट किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग‘ पुस्तक भेंट की। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निस्तारित करें। आमजन की शिकायतों को सुनें और त्वरित निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में संतुष्टि स्तर का ध्यान रखें तथा प्रयास करें कि बेहतरीन सुविधाओं का लाभ आमजन को मिले।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने वार्ड संख्या 1 से 4 में वॉल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ ग्रामीणों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति निर्माण व अध्यक्ष की नियुक्ति करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण करवाने, गांव से रोडवेज बस की मांग, डाकघर से संबंधित समस्या सहित बिजली, पानी व शिक्षा से संबंधित कुल 17 समस्याएं रखीं, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशों की समुचित पालना करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, सरपंच रणजीत, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, सीडीपीओ शिवराज सिंह, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, डिस्कॉम एईएन मुकेश देवड़ा, सानिवि एईएन चंचल, निजी सहायक सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रविन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश, पोस्टमैन अशोक, कृषि विभाग से संजय पाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
=================
गर्मी के मौसम में हो बेहतर जलापूर्ति, अभी से करें तैयारियां- चौधरी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सालासर आए, विभागीय अधिकारियों को निर्देश
चूरू, 14 दिसंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को सालासर आए। उन्होंने सालासर में सीकर और चूरू जिले के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और जिले की पेयजल व्यवस्थाओं, परियोजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने जल आपूर्ति, ट्यूबवेल पुनरुद्धार, ग्रीष्मकालीन जल आपूर्ति योजना और विभागीय परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण कर कुशलतापूर्वक लागू करें ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।
पीएचईडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में जल आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की जाएं और ट्यूबवेल पुनरुद्धार कायोर्ं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखकर किया जाए। साथ ही, नहर जल आपूर्ति प्रणाली को उचित, प्रभावी और नियमित बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जनता के साथ बेहतर समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राममूर्ति चौधरी और चुनीलाल, अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार राठी, अधिशासी अभियंता रामकुमार चहिल, रामनिवास, मोनिंद्र सिंह, रामदेव पारीक और प्रेम कुमार उपस्थित रहे। इनके साथ सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता बैठक में सम्मिलित हुए।
===================
संस्कृति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है ’राजस्थानी गीत-गंगा’- शेखावत
चूरू के डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ और डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की संपादित कृति ‘राजस्थानी गीत-गंगा’ का राजधानी नई दिल्ली में हुआ विमोचन
चूरू, 14 दिसंबर। चूरू जिले के लेखक एवं आईआरएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ एवं डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा द्वारा संपादित पुस्तक ‘राजस्थानी गीत गंगा का विमोचन शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘राजस्थानी गीत-गंगा’ पुस्तक राजस्थानी संस्कृति को सजीव करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिये राजस्थान के आठ करोड़ लोग आईआरएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ एवं डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा के इस प्रयास के लिये आभारी रहेंगे। शेखावत ने कहा कि गीत हमारी संस्कृति के ध्वज-वाहक होते हैं जिससे संस्कृति सदैव आने वाली पीढियों तक हस्तांतरित होती है।
संस्कृति मंत्री शेखावत ने संपादक-द्वय को इस महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिये बधाई देते हुए अपनी तरफ से मातृ-भाषा की इस सेवा के लिये आभार प्रकट किया। राजस्थान के राजस्थानी भाषा के पच्चीस प्रमुख गीतकारों एवं उनके प्रतिनिधि गीतों पर एक पुस्तक ‘राजस्थानी गीत-गंगा’ का संपादन भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अपर आयुक्त डॉ दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ एवं सुजानगढ़ के प्रसिद्ध हिंदी-राजस्थानी रचनाकार डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा द्वारा किया गया है। इस पुस्तक में पं. इंद्र दाधीच, पं. भरत व्यास, कन्हैयालाल सेठिया, चंद्रसिंह बिरकाली, गजानन वर्मा, रेवतदान चारण, रघुराज सिंह हाड़ा, शक्तिदान कविया, किशोर कल्पनाकान्त, प्रेमजी प्रेम सहित पच्चीस महान राजस्थानी गीतकारों का परिचय एवं उनके प्रतिनिधि गीतों का संकलन किया गया है। 256 पृष्ठों में प्रकाशित इस पुस्तक की भूमिका ख्यातनाम राजस्थानी हिंदी साहित्यकार सत्यदेव संवितेन्द्र, जोधपुर ने लिखी है तथा श्रीडूंगरगढ़ के समालोचक डॉ. मदन सैनी एवं देश की प्रसिद्ध गीतकार फालना की डॉ. कविता किरण ने इस पर अपनी सम्मति लिखी है. पुस्तक में गीतकारों का चयन इस प्रकार किया गया है कि वे राजस्थान की समस्त प्रमुख बोलियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस अवसर पर पुस्तक के संपादक डॉ दिनेश कुमार जांगिड एवं डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने संस्कृति मंत्री को बताया कि इस पुस्तक में कई ऎसे गीतकार एवं गीत हैं जो अपने जमाने में लोकप्रियता के शिखर पर थे लेकिन कालांतर में उन गीतकारों को एवं उनके गीतों को भुला दिया गया। ऎसे भूले बिसरे गीतकारों एवं गीतों को आने वाली पीढ़ियों के समक्ष एक सजीव दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने के लिये इस पुस्तक के प्रकाशन का निश्चय किया गया और जयपुर के नवचेतना संस्थान ने राजस्थानी कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु इस पुस्तक के प्रकाशन का कार्य किया। अपर आयुक्त डॉ दिनेश कुमार जांगिड, डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, व्यवसायी सुरेन्द्र जैन, कॉरपोरेट मंत्रालय में उपमहानिदेशक विजय बिश्नोई, दिलीप सिंह राठौर, चूरू के अनिल जांगिड, वैभव प्रजापति सहित पधारे लोगों ने संस्कृति मंत्री का साफा, दुपट्टा पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर संपादक-द्वय ने केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का कला-संस्कृति के इस कार्य को प्रोत्साहित करने के लिये उनका आभार प्रकट किया।
=========================
बलिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है राज्य सरकार -हरलाल सहारण
चूरू, 14 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरा और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरा में साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने दोनो विद्यालयों की कुल 18 छात्राओं को साईकिल वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि खूब मेहनत करें और अपनी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना व मां-पिता का नाम रोशन करें।
कमल रामसरा ने राज्य सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कायोर्ं को ऎतिहासिक बताया। कार्यक्रम में गांव के पप्पुसिंह चौहान, सतपाल बेरवाल और गांव के बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संस्था प्रधान मधु कंवल व राजवीर सिंह शेखावत ने धन्यवाद दिया।
==========
बालिकाओं को प्रोत्साहित कर करें सुदृढ़ समाज का निर्माण
जिले के घांघू में शहीद सै. ह. लखूसिंह राबाउमावि में बालिकाओं को की साइकिल वितरित, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वरलल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, प्रभुदयाल बरवड़ सहित जनप्रतिनिधि व स्टाफ रहा मौजूद
चूरू, 14 दिसंबर। जिले के घांघू में शहीद सै. ह. लखूसिंह राबाउमावि में शनिवार को बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, प्रभुदयाल बरवड़ सहित जनप्रतिनिधि व स्टाफ मौजूद रहे। साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए सुदृढ़ समाज का निर्माण करें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना समाज के सर्वागींण विकास की आधाशिला है। बालिकाएं शिक्षित होंगी तो समाज मजबूत होगा।
पशुपालन विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉ प्रभुदयाल बरवड़ ने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए सरकार के प्रयासों के साथ सामाजिक स्तर पर भी प्रयास आवश्यक हैं। हमें बालिकाओं की सुविधाओं के लिए मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। समन्वित प्रयासों से हम समाज को नई दिशा दे पाएंगे। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रताप सिंह कुमावत, अब्दुल हबीब अनवरी, सतवीर सिंह बरड, रामलाल फगेड़िया, सफी मोहम्मद, प्रकाश चन्द्र शर्मा, मुस्ताक अहमद, मनीष भार्गव, परवेज अहमद, सुभाष वर्मा, अयूब खान, मधु फगेड़िया, कमला कस्वां, विजयलक्ष्मी, अमित कुल्हरी, जय सिंह, श्रीचन्द, रामधन सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन चिमनलाल शर्मा ने किया।
—
सैनिक सुरक्षा जवान एवं सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर 16 दिसंबर से
चूरू, 14 दिसंबर। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंपों का आयोजन 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा। भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि 16 दिसंबर को पंचायत समिति परिसर सरदारशहर, 17 दिसंबर में रतनगढ़ पंचायत समिति परिसर, 18 दिसंबर को सुजानगढ़ पंचायत समिति परिसर, 19 दिसंबर को बीदासर पंचायत समिति परिसर, 20 दिसंबर को राजगढ़ पंचायत समिति परिसर, 21 दिसंबर को तारानगर पंचायत समिति परिसर और 23, 24 दिसंबर को चूरू पंचायत समिति में और 27 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय में शिविर आयोजित होगा।
चौधरी ने बताया कि कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी, पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, मेडिकल इंश्योरेंस, लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न बड़े उपक्रमों जैसे मारुति खरखोदा, मानेसर प्लांट, दिल्ली एम्स, एयरपोर्ट, हीरो होंडा, बांके बिहारी जी वृंदावन, अयोध्या राम मंदिर, ताज महल, मैट्रो ऎतिहासिक धरोहर, आभानेरी, भानगढ़, फतेहपुर सीकरी, एलआईसी ऑफिस, निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 26 हजार तक होगा। कैंप प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती शिविर में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च करें अथवा 7073744937, 8646832222 पर संपर्क करें।
—
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर रविवार से
सीएचसी और पीएचसी पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर, सीएमएचओ ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन, कैंसर व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग सहित 37 प्रकार की जांच रहेंगी निः शुल्क उपलब्ध
चूरू, 14 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चूरू सहित प्रदेशभर में सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य हर नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जा रहे है। शिविर की तैयारियों के लिए सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में रविवार, 15 दिसंबर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक सभी पीएचसी व सीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का भी सहयोग रहेगा।
विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट और नसिर्ंगकर्मी शामिल होंगे। इन शिविरों में 37 प्रकार की जांच सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाना सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टेशन से रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा संस्थान में जाकर उपचार भी करवाया जाएगा। इन शिविरों में आयुष पद्धति से भी उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
तीन चरणों में होंगे शिविर
डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। प्रथम चरण के दौरान समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर शिविर, द्वितीय चरण में पंचायत मुख्यालय पर फॉलोअप शिविर व तृतीय चरण में जिला मुख्यालय पर रेफरल शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मोतियाबिंद और टीबी का इलाज भी शामिल
डॉ शर्मा ने बताया मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उनके ऑपरेशन की व्यवस्था होगी, और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए जाएंगे। टीबी मरीजों की जांच, एक्स-रे और पोषण योजना में नामांकित करना भी इन शिविरों का हिस्सा है। शिविरों में कुपोषित बच्चों की पहचान, कुष्ठ रोगियों का उपचार, नियमित टीकाकरण और परिवार कल्याण साधनों का वितरण किया जाएगा। यह शिविर चिकित्सा सुविधाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
15 दिसम्बर को यहां आयोजित होंगे शिविर
डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार, 15 दिसम्बर को खण्ड सुजानगढ में सीएचसी सालासर, खण्ड चूरू में सीएचसी खासोली, खण्ड राजगढ़ में पीएचसी भैंसली, खण्ड सरदारशहर में पीएचसी पुलासर, खण्ड तारानगर में सीएचसी साहवा, खण्ड रतनगढ़ में सीएचसी गोगासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—
जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन 15 दिसंबर को, 10 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन
चूरू, 14 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंचाने व रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चूरू जिले में सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार रक्तदान शिविरों की तैयारियों के लिए सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 15 दिसंबर को चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल, जीवन रेखा अस्पताल, स्वास्तिक ब्लड बैंक सेंटर, शेखावाटी ब्लड बैंक सेंटर, राजकीय जिला अस्पताल रतनगढ, न्यू लाईफ हास्पिटल बीदासर, लायंस क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट सुजानगढ़ व सोनी हॉस्पिटल राजगढ़ में शिविर लगाए जाएंगे।