शहर देहात जिला कांग्रेस ने किया कचहरी परिसर स्थित एसबीआई पर प्रदर्शन

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 7 मार्च। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बैंको के आगे देशव्यापी प्रदर्शन के तहत बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार तय तिथि पर ही विवरण सार्वजनिक करने का आह्वान किया

L.C.Baid Childrens Hospiatl

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की कांग्रेस जनों ने हाथो मे तख्तियां ले रखी थी और केंद्र सरकार के तानाशाही रवये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा के द्वारा बैंको पर बनाए जा रहे अनर्गल दबाव की कड़े शब्दों में भर्त्सना की

mona industries bikaner

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार एसबीआई पर दबाव बना कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का कुत्सित प्रयास कर रही है जो की लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई सही नही ठहराया जा सकता कांग्रेस पार्टी इस निर्णय के खिलाफ देश भर में भाजपा को बेनकाब करने का कार्य करेगी

पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता गोविंदराम मेघवाल ने कहा की भाजपा हमेशा से ही स्वायतशासी संस्थाओं को अपना गुलाम बनाते हुए अपने मन मुताबिक निर्णय करवाती रहती है जो की यह साबित करता है की भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती

प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चंदे का ब्योरा सार्वजनिक करने में समय मांगना इनके भ्रष्ट होने का सबूत है

पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सलीम भाटी ने कहा की भाजपा द्वारा तय तारीख को ब्योरा सार्वजनिक नही करने का दबाव बनाना मोदी और शाह के काले कारनामों को ढकने का प्रयास है लेकिन कांग्रेस इनको उजागर करके रहेगी

जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की विरोध प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी, अमाबाराम इनाखिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, आनंद सिंह सोढा,जाकिर नागौरी, शहजाद भुट्टा, वरिष्ठ कांग्रेसी मासूक अहमद, पार्षद अंजना खत्री,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, प्रवक्ता पूनमचंद भादू ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा की कड़ी आलोचना की।

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की इस अवसर पर उपाध्यक्ष नंदलाल जावा,पुरखाराम गोदारा, महासचिव मनोज किराडू,राहुल जादूसंगत, आजम अली, योगेश गहलोत, डॉ विजय आचार्य, नारायण जैन, ओमप्रकाश मेघवाल, अहमद अली भाटी, कर्नल शिशुपाल सिंह, जलाराम मेघवाल, पन्नालाल मेघवाल, मैक्स नायक, सचिव रामनाथ आचार्य, मोहमद रफीक पंवार, महिला नेत्री आशा देवी स्वामी,राधा भार्गव, संतोष प्रजापत, सुनीता रंगा,भवानी सिंह राजपुरोहित जितेंद्र नायक, लालचंद बेलसर, लेखराम धतरवाल, सहीराम भादू, सोहनलाल माहिया, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, अकरम अली, अकबर जोया, मनोज नायक, फुसराम, जितेंद्र बिस्सा, माणक वाल्मिकी, सैयद रईस अली, मोहम्मद हसन, सरदार अमरीक सिंह, नंदराम कसनिया, ओमप्रकाश कसवा, चंमपालाल बारु, राजेंद्र मुधदा, मनोज गहलोत, गोपीराम विष्णोई, देवकिशन गहलोत, सफी खां, गोपाल सांखला, रहमत अली, वीरेंद्र, कैलाश गहलोत, योगेश , रामुराम, असरफ अली, हरिप्रकश, मुजाहिद, सुधीर मेघवाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

थार एक्सप्रेसshree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *