CM के काफिले में ASI और टैक्सी ड्राइवर की मौत, राजस्थान में मचा है हड़कंप
जयपुर , 12 दिसम्बर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए दर्दनाक हादसे में टैक्सी चालक पवन की भी मौत हो गई है। इससे पहले इस हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह की जान चली गई थी। जयपुर के एनआरआई चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा के दौरान यह दुर्घटना हुई।
जानिए कब और कैसे हुआ यह हादसा
यह घटना उस समय हुई जब अक्षय पात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था। ट्रैफिक रोक दिया गया था, लेकिन तभी एक टैक्सी गलत दिशा से काफिले की ओर तेजी से बढ़ने लगी। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने का प्रयास किया। चालक पवन कुमार ने रुकने के बजाय सुरेंद्र सिंह को कुचल दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इसी बीच, काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हालात और अधिक बिगड़ गए। इस दौरान काफिले के अन्य वाहनों में भी अफरा-तफरी मच गई।
सीएम के काफिल में इस वजह से हुआ यह हादसा
दुर्घटना में शामिल RJ14 TF9503 नंबर की टैक्सी के पंजीकरण और चालक के लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरटीओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज गति और गलत दिशा में वाहन चलाना बताया गया है। संबंधित विभाग ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस ने अब सरकार से की यह मांग
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुरक्षित हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों और नागरिकों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।