जागरूकता अभियान चलकर पुराने कपड़े एकत्र किए

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 10 मार्च । कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा बीकानेर पॉलिथिन मुक्त अभियान का आगाज रविवार को वार्ड नं. 3 के गहलोत पाइप फैक्ट्री के पास, नायको का मोहल्ला व सुजानदेसर में जनसम्पर्क मीटिंग का आयोजन किया गया।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी महिला विंग की बाला स्वामी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पुराने कपड़े एकत्र किए गए हैं तथा क्षेत्र की महिलाओं को पॉलिथिन मुक्त अभियान के प्रति जागरुक किया गया। बाला स्वामी ने बताया कि पुराने कपड़ों के बदले कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

mona industries bikaner

आज की इस बैठक में सरोज नायक, लक्ष्मी नायक, शारदा नायक, पुष्पा नायक, रुकमा नायक, तुलसी देवी, मीरा, गीता नायक, प्रिया नायक, आशा नायक, भगवती नायक, पार्वती नायक, गीता नायक, चांदना नायक, विमल नायक, शाहदरा, लीला नायक, पुष्पा नायक, दुर्गा नायक, संगीता माली, मंजू माली, मंजू सेवग, तारा सांखला, सुनीता सांखला, कैलाशी देवी आदि उपस्थित रहीं।

 

CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *