एसकेआरएयू में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का हुआ रंगारंग आगाज

shreecreates

बीकानेर, 29अप्रैल। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्या मंडप सभागार में सोमवार को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का रंगारंग आगाज हुआ।  29 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाले फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित, विशिष्ठ अतिथि एसकेआरएयू के प्रबंधन मंडल सदस्य बाबूलाल जुनेजा, एसकेडी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, चेयरमैन वरुण यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेंद्र कुमार खत्री समेत कृषि विश्वविद्यालय के सभी डीन डायरेक्टर समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। फेस्टिवल के पहले दिन युवाओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता, एकल नृत्य, समूह गायन और माइम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेताओं प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।

pop ronak

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित ने कहा कि युवा दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं। प्रतियोगिता में पहले दूसरे स्थान पर आने से ज़्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में हिस्सा लेना और ख़ुद को एक्सप्रेस करना है। विशिष्ठ अतिथि एसकेआरएयू के प्रबंधन मंडल सदस्य श्री बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि युवा जो भी सपने देखे उन्हें पूरे आत्मबल के साथ पूरा करें। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि किसी भी स्टूडेंट की प्रतिभा छिपी ना रहे इसको लेकर भविष्य में सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की स्टूडेंट को छूट दी जाएगी।

छात्र कल्याण निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ वीर सिंह ने स्वागत भाषण देते बताया कि यूथ फेस्टिवल के पहले दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आईएबीएम के स्टूडेंट गौरव देशप्रेमी व आस्था कुमारी, दूसरे स्थान पर कृषि कॉलेज बीकानेर के आनंद चौधरी व आरती जाधव, तीसरे स्थान पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सुखमनी व इतिश्री रहे। वही तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृषि कॉलेज के भावेश पारीक, दूसरे स्थान पर आईएबीएम के गौरव देशप्रेमी और तीसरे स्थान पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विभोर रहे।

स्नातकोत्तर अधिष्ठाता व फेस्टिवल की सांस्कृतिक समन्वयक डॉ दीपाली धवन ने बताया कि एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सूर्य प्रताप सिंह, दूसरे स्थान पर कृषि कॉलेज बीकानेर की अंशिता जैन और तीसरे स्थान पर कृषि कॉलेज हनुमानगढ़ की ख़ुशबू सैनी रहे।समूह गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृषि कॉलेज बीकानेर के स्टूडेंट्स, दूसरे स्थान पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के स्टूडेंट रहे। मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ मंजू राठौड़ और डॉ केशव मेहरा ने किया। डॉ दीपाली धवन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

सहायक सांस्कृतिक समन्वयक व लाइजन ऑफिसर डॉ वाई के सिंह ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन युगल नृत्य, हल्का स्वर वाला एकल गीत, समूह गीत (इंडियन), स्किट , पोस्टर, कोलाज बनाना, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विदित है कि यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 7 संगठक महाविद्यालय श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के चाँदगोठी, झुंझुनूं के मंडावा और बीकानेर कृषि महाविद्यालय के अलावा आईएबीएम और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के सभी डीन डायरेक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *