कामरेड अतुल कुमार अंजान स्मृति सभा 05 मई को
बीकानेर, 03 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल बीकानेर अपनी संवेदना व्यक्त करती है |
जिला सचिव अविनाश व्यास ने बताया की स्वामिनाथन आयोग
के सदस्य रहे अतुल अंजान का सामाजिक जीवन छात्र राजनीति से शुरू हुवा | वे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे, भारत के पहले छात्र संगठन ए आई एस एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में छात्र हितों के लिए संघर्ष किया| वे यूपी के प्रसिद्ध पुलिस / पी ए सी विद्रोह
के नेताओं में से एक थे| अंजान के पिता भगत सिंह के साथी थे , इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुवे अपने अंतिम समय तक किसानो के संघर्ष के मोर्चे पर सक्रिय रहे।
राजस्थान के पार्टी प्रभारी होने के नाते बीकानेर से भी उनका गहरा जुड़ाव था, सितम्बर 2022 में बीकानेर में सम्पन हुवे राज्य समेलन का
उद्धघाटन अतुल अंजान ने ही किया था |
कुशल वक्ता , कामरेड अंजान के योगदान को रेखांकित करने हेतु स्थानीय नागरी भण्डार के नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में रविवार ,दिनांक 05 मई 2024 को सुबह 10 :45 बजे स्मृति सभा रखी गयी है |