कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर कुलपति के असामयिक निधन पर जताया शोक
बीकानेर, 13 जून। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ बी.आर.चौधरी के 12 जून को असामयिक निधन पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में गुरूवार शाम को वीसी सचिवालाय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरूण कुमार, कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी, वित्त नियंत्रक श्री राजेन्द्र कुमार खत्री समेत विश्वविद्यालय के सभी डीन,डायरेक्टर्स व अन्य कार्मिकगण शामिल हुए।
शोक सभा में सह आचार्य डॉ वी.एस आचार्य ने डॉ बी.आर.चौधरी का जीवन परिचय पढ़ा और दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कुलसचिव की ओर से डॉ चौधरी के परिजनों को संवेदना संदेश भेजा गया। विदित है कि डॉ चौधरी ने 40 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए थे। साथ ही मिर्च, तिल, कलस्टरबीन, अनाज, मूंगफली, मोती बाजरा इत्यादि समेत विभिन्न फसलों की आठ किस्मों के विकास और पीओपी में शामिल करने के लिए नई विकसित किस्मों के मूल्यांकन में शामिल रहे हैं।