समता सेवा केंद्र द्वारा प्रांगण निर्माण एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान
बीकानेर,17 सितम्बर। समता सेवा केन्द्र के तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गीगासर के प्रांगण में एक लाख रुपये की लागत से सीमेंट के ब्लॉक्स लगवाए गए । इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख विनोद सिंह ने डॉ एस सी मेहता, प्रभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र, बीकानेर एवं सुरेन्द्र जैन प्रमुख व्यवसायी एवं देश राज गख्खड़ का अतिथि के रूप में स्वागत किया एवं देश राज गख्खड़ को उनके द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग के लिए शाला परिवार एवं जन प्रतिनिधियों की तरफ से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा की समता सेवा केंद्र, शिक्षा में सहयोग की भावना को सर्वोपरि मनाता है एवं उसी के अंतर्गत इस विद्यालय में यह चौथा – पांचवा कार्यक्रम है । उन्होंने छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ कर उन्नति पाने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर नए मुकाम हांसिल करने का आवाहन किया ।
इस अवसर पर इंजीनियर राजेन्द्र बैस द्वारा उनके पिताजी स्व. ठाकुर रावत सिंह बैस एवं श्रीमती आशालता बैस की स्मृती में प्रारंभ की गयी स्कॉलरशिप के तहत, आज चौथी क़िस्त के रूप में कक्षा एक से आठवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 2100/- रु प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन ने कहा कि इस विद्यालय की तरक्की देख कर मन को संतोष मिलता है । उन्होंने बच्चों को जीवन में शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए कहा । इस अवसर पर देश राज गख्खड़ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में समता सेवा केंद्र की तरफ से विद्यालय के विकास हेतु 11000/- रु की राशि देने की घोषणा भी की । विद्यालय के विकास हेतु वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती केसर जैन का विशेष प्रयास रहा । इस अवसर पर केशर जैन, बबिता शर्मा, अनिता यादव, सीताराम कस्वा, सुरेंद्र सिंह, महेश कृष्णिया, मांगीलाल खुराव, सुभाषचंद्र सिंगड़, गाँव के सरपंच, पूर्व सरपंच, अभिभावक एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।