दिसंबर में आयोजित होगा दीक्षांत, वर्ष 2021 की दी जाएंगी उपाधियां
एमजीएसयू : दीक्षान्त समारोह के आयोजन की तैयारियां प्रारम्भ
बीकानेर , 25 सितम्बर। एमजीएसयू कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं कुलसचिव श्री अरूण प्रकाश के निर्देशन में आगामी दीक्षान्त समारोह की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। दीक्षान्त समारोह माननीय राज्यपाल महोदय की सुविधानुसार दिसम्बर, 2023 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2021 के अंतिम वर्षो में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पदक एवं उपाधि प्रदान की जाएगी तथा 01 जनवरी, 2021 से 21 दिसम्बर, 2021 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके अभ्यर्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी।
परीक्षा 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की अंतिम वर्ष की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्वर्ण पदकधारियों एवं विद्या-वाचस्पति उपाधिधारकों की अस्थाई सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उक्त जारी सूची में दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई है। आपत्तिधारक को लिखित रूप में दस्तावेजों सहित परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी। उक्त अवधि के पश्चात् अंतिम रूप से सूची जारी कर उपाधि मुद्रित करवाने की कार्य किया जाएगा।