देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 कल, जान लें नियम

shreecreates
  • 23 लाख छात्र देंगे एग्जाम, 1:30 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

कोटा , 3 मई। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड 23 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। छात्रों को सुबह 11 बजे से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। NTA ने साफ कर दिया है कि दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में नहीं आने दिया जाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस परीक्षा के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में करीब ढाई लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। MBBS और BDS के अलावा आयुर्वेद, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कॉलेजों में भी इसी परीक्षा से प्रवेश होगा। यह परीक्षा डॉक्टर बनने का सबसे बड़ा जरिया है।

pop ronak

NTA ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

कितनी सीटों के लिए होगी परीक्षा?
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया- इस साल NEET परीक्षा से करीब ढाई लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। इनमें MBBS की 1.18 लाख, BDS की 27,618 और आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, पशु चिकित्सा और नर्सिंग की बाकी सीटें शामिल हैं। परीक्षा पूरी तरह से पेन-पेपर मोड में होगी और पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या ले जाएं?
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया – सबसे जरूरी है आधार कार्ड – वो भी असली। इसकी फोटोकॉपी नहीं चलेगी। अगर आधार नहीं है तो वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, 12वीं का एडमिट कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक ला सकते हैं। साथ में पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं। मोबाइल, घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज लाना सख्त मना है।

एडमिट कार्ड और फोटो का क्या करें?
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया- एडमिट कार्ड पर वही फोटो लगाएं जो आपने फॉर्म भरते वक्त लगाई थी। एक पोस्टकार्ड साइज और एक पासपोर्ट साइज फोटो अतिरिक्त लेकर आएं। बाएं हाथ के अंगूठे का निशान घर से लगाकर आएं, लेकिन हस्ताक्षर परीक्षा हॉल में ही करने होंगे।

कैसे कपड़े पहनकर जाएं?
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया- हल्के कपड़े पहनें, भारी या लंबी आस्तीन वाली शर्ट न पहनें। सादी हवाई चप्पल या सैंडल पहनकर आएं, जूते नहीं पहन सकते। कोई भी गहने पहनकर न आएं। अगर आप धार्मिक या पारंपरिक कपड़े पहनना चाहते हैं, तो डेढ़ घंटा पहले पहुंचें ताकि चेकिंग में दिक्कत न हो।

परीक्षा हॉल में क्या सावधानियां बरतें?
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया- परीक्षा खत्म होने से पहले हॉल से बाहर नहीं जा सकते। अटेंडेंस शीट पर दो बार साइन करने हैं – शुरू में और OMR जमा करते वक्त। OMR में रोल नंबर और बुकलेट नंबर बहुत ध्यान से भरें। कटिंग-छांटने से बचें क्योंकि नई OMR शीट नहीं मिलेगी। कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत इनविजिलेटर को बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *