सीपीएस ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ भव्य समारोह आयोजित

shreecreates

सूरत, 8 जनवरी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार को तेरापंथ युवक परिषद ,सूरत द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अमित सेठिया की अध्यक्षता में भव्य आगाज हुआ।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मुख्य अतिथि के रूप संस्था शिरोमणि महासभा के सह मंत्री अनिल चंडालिया, सीपीएस प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर चिराग पामेचा एवं जोनल ट्रेनर श्रीमति चेतना सिंघवी, अतिथि विशेष GST ऑफिसर विमल सोनी, गरिमामय उपस्थिति महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती चंदाजी भोगर,अभातेयुप परिवार, अणुव्रत ग्रेटर सूरत अध्यक्ष विमल लोढ़ा, JTN संपादक पवन फुलफगर, प्रवृत्ति सलाहकार प्रकाश छाजेड़ उपस्थित रहे।

pop ronak

प्रायोजक परिवार इंदरचंद पारख (V.Bros Investments Pvt Ltd) पारख परिवार- नोखा, सूरत तथा नवीनकुमार दिलीपकुमार बच्छावत STUDY CIRCLE की उपस्थिति रही।

तेयुप- सूरत अध्यक्ष सचिन चंडालिया, मंत्री श्रीयांश सिरोहिया, तेयुप पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सीपीएस टीम तथा सीपीएस के 2 बेच के 57 संभागीयो ने विभिन्न – विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा संभागियों के परिजनों ने भी उत्साहवर्धन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री श्रीयांस सिरोहिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *