क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 तमिलनाडु स्तरीय प्रतियोगिताएं
चेन्नई , 23 अक्टूबर। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा- 2 के सानिध्य में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 का अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा प्रातः 11:00 बजे से आयोजन किया गया।
अणुविभा की उपाध्यक्षा श्रीमती माला कातरेला ने आगंतुकों का स्वागत किया। मुनिश्री हेमंत कुमार जी द्वारा प्रतिस्पर्धा को परफॉर्मेंस के लिए, पैशन के साथ, एवं पोलाइटनेस के साथ भाग लेने की सीख, कहानी के माध्यम से दी। मनुष्य हिमांशु कुमार जी की प्रेरणा से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
डॉ कमलेश नाहर ने कार्यक्रम की नियमावली से बच्चों को अवगत कराया। चित्रकला, निबंध लेखन, कविता लेखन, भाषण, गायन (एकल एवं समूह ) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका गौतम सेठिया, कमलेश नाहर ,श्रीमती माला कातरेला एवं श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने निभाई। क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 तमिलनाडु स्तरीय सभी प्रतियोगिताओं – स्कूल लेवल ,डिस्ट्रिक्ट लेवल, एवं स्टेट लेवल के कार्यक्रमों के हमारे मुख्य प्रायोजक श्रीमान निर्मल जी गादियां (श्री अन्नराज सुशीला गादिया फाउंडेशन – डेक्कन होटल)
का हम तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
एसीसी 24 के तमिलनाडु राज्य प्रभारी कुशाल बांठिया, अणुव्रत समिति चेन्नई के मंत्री स्वरूप दांती, श्रीमती निर्मला छल्लानी , मनोज डूंगरवाल ने अपने श्रम का नियोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने किया।