बदमाशों ने युवक का किडनैप कर मांगे 3 लाख रुपए
- बोले- तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है, पुलिस ने दो घंटे में ही किडनैपर को पकड़ा
जोधपुर , 28 दिसम्बर। जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम ने 2 घंटे में ही किडनैप किए गए व्यक्ति को जंगल से छुड़ा लिया गया। दो किडनैपर को पकड़ा गया है। किडनैप होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में मिली थी।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम में 27 दिसंबर को पीड़ित ऊका राम पुत्र राजू राम जाट निवासी ठीगला नगर रावणियाणा थाना बोरुंदा ने फोन कर सूचना दी। बताया कि उसके पास एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और धमकी दी कि उसका भाई किशन राम उनके कब्जे में है, जिसे छोड़ने की एवज में 3 लाख रुपए देने होंगे। पैसे नहीं देने पर इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
किडनैपर को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई
एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई। पहली टीम ASI अमानाराम और दूसरी टीम सीईओ बिलाड़ा पदमदान के नेतृत्व में थाना अधिकारी बोरुंदा राजूराम के नेतृत्व में बनाई गई। दोनों टीमों ने किडनैपर के बारे में जानकारी जुटाई और तकनीकी डेटाबेस एकत्रित किया। इसके आधार पर किडनैप करने वाले हेमंत टाक पुत्र जैनाराम माली निवासी केरू पुलिस थाना राजीव गांधी नगर का नाम सामने आया। टीम ने हेमंत को पकड़ा।
इसके साथ ही उसके साथी भगवान राम को भी पकड़ा गया। दोनों की बताई जगह से किडनैप किए गए आज के किशोर राम को छुड़वाया गया। पुलिस कार्रवाई में एएसआई अमानाराम, भवानी चौधरी, वीरेंद्र खदाव, सुरेंद्र, प्रकाशचंद्र, हरसुख राम पप्पू राम, सुरेंद्र सिंह सहित बोरुंदा थाने से श्रीराम मीणा, गौतम, बद्रीनारायण शामिल रहे।