फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर 733 खातों में करोड़ों रुपए का लेन-देन किया

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

जयपुर से पकड़े गए पांच बदमाश

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जयपुर , 1 जून। जयपुर पुलिस ने बैंकों में फर्जी खाते खुलवा कर साइबर ठगी, ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की अवैध रकम का लेनदेन करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि गैंग ने 733 फर्जी बैंक खाते खुलवाए। इनमें करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए।

pop ronak

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया- गैंग के सरगना योगी कृष्ण सोनी (34) पुत्र मुकुट बिहारी निवासी रॉयल सिटी कालवाड़ रोड हाथोज और संदीप बागड़ा उर्फ सैंडी (30) पुत्र सागरमल निवासी व्हाइट हाउस न्यू सांगानेर रोड सोडाला को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ गैंग के मेंबर राजेंद्र कुमार मीना (34) पुत्र गोपाल लाल, सुरेश कुमार मीना (32) निवासी गांव जौल टोडाभीम हाल रॉयल प्लेटेनियम अपार्टमेंट जगतपुरा और लक्ष्य जैन पुत्र चंद्रेश कुमार (22) निवासी एसडीसी कोटियार्ड एसकेआईटी कॉलेज के पास जगतपुरा जयपुर को अरेस्ट किया गया है।

सरगना योगी कृष्ण सोनी व संदीप बागड़ा फर्जी बैंक अकाउंट के डेबिट-क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक का इस्तेमाल करते थे। आरोपी राजेन्द्र कुमार मीणा और सुरेश कुमार मीणा फर्जी बैंक अकाउंट खोलने का काम करते थे। अकाउंट्स को संभालने का काम लक्ष्य जैन किया करता था।

अपार्टमेंट में ले रखा फ्लैट, बड़ी संख्या में मिले कार्ड

एडीजी एमएन ने बताया- क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल गंगाराम को मुखबिर से सूचना मिली थी। जगतपुरा स्थित रॉयल प्लेटेनियम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे युवक फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खोलकर उन्हें कमीशन के बदले साइबर ठगों को उपलब्ध करवाते हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी। आरोपी राजेन्द्र मीना और सुरेश कुमार मीना को पकड़ा।

तलाशी के दौरान फ्लैट से पुलिस ने 18 बैंक अकाउंट के आवेदन फॉर्म, 5 चैक बुक, 2 बायोमैट्रिक मशीन, 4 ओटीजी, 34 सिम कार्ड, 7 आधार कार्ड और 32 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किए।

20 हजार तक मिलता कमीशन

आरोपी राजेन्द्र मीना और सुरेश मीना भाई हैं। पुलिस प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि कुछ समय पहले उनकी जानकारी कृष्ण सोनी से हुई थी। वह फर्जी बैंक अकाउंट खोलने के बदले 5 हजार रुपए दिया करता था। 3 हजार रुपए अपने पास रखकर बाकी 2 हजार रुपए अकाउंट होल्डर को दे देते थे। इसके बाद संदीप बागड़ा उर्फ सेंडी से मुलाकात हुई। वह एक बैंक अकाउंट खोलने के बदले 20 हजार रुपए तक देता था।

733 बैंक अकाउंट में मिला करोड़ों का लेनदेन

पूछताछ में सामने आया कि शुरुआत में आरोपियों ने अपने ही परिचित-रिश्तेदारों के फर्जी बैंक अकाउंट खोले। उसके बाद गरीब तबके के लोगों को पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवाए। फर्जी अकाउंट खोलते समय बैंक खाते में मोबाइल नंबर और पता योगी कृष्ण सोनी और संदीप बागड़ा का होता। इस वजह से एटीएम चेक बुक और पासबुक की डिलीवरी इनके बताए पते पर ही होती थी।

बैंक अकाउंट तथा उन बैंक खातों में लेनदेन का रिकॉर्ड लक्ष्य जैन किया करता है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्य जैन को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्य के घर मिले लैपटॉप में 733 फर्जी बैंक खातों की डिटेल प्राप्त हुई है। बाद में मुख्य दोनों आरोपी योगी कृष्ण सोनी एवं संदीप बागड़ा उर्फ सैंडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों मुख्य आरोपी अन्य शहरों में भी कमीशन के बदले बैंक खाता उपलब्ध करवाने वालों के कॉन्टैक्ट में थे। इसकी जांच की जा रही है।

एडीजी एमएन ने बताया- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में स्टेट क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल गंगाराम की विशेष भूमिका रही। हेड कॉन्स्टेबल कमल सिंह, शंकर दयाल, रामनिवास एवं कॉन्स्टेबल भूपेंद्र शर्मा की तकनीकी भूमिका रही। गिरफ्तारी की कार्रवाई रामनगरिया थाना पुलिस की ओर से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से रामनगरिया थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *