दानाराम सियाग राजपासा एक्ट में गिरफ्तार:राजू ठेहट और मूसेवाला मर्डर के आरोपियों से दोस्ती; आर्म्स एक्ट और हत्या के आरोप

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 4 अप्रैल। बीकानेर पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत दानाराम सियाग को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया है। राजापासा में गिरफ्तारी का इस साल में ये पहला मामला है। गिरफ्तार दानाराम सियाग का संबंध राजू ठेहट और मूसेवाला मर्डर के आरोपियों से रहा है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि दानाराम सियाग पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती मांगने जैसे तेरह मामले दर्ज है। ऐसे में उस पर राजपासा एक्ट लगाया गया है। इसी के तहत गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

mona industries bikaner

पुलिस जांच में उसकी दोस्ती राजू ठेहट और मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के साथ रही है। राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 यानी राजपासा के तहत सियाग की गिरफ्तारी की गई है। उस पर बीकानेर के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज है। अधिकांश मामलों की छानबीन चल रही है। लूणकरनसर में उसके खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इसके अलावा कालू में हत्या का प्रयास, झुंझुनूं के कोतवाली में मारपीट, जयपुर पश्चिम में आर्म्स एक्ट, गंगाशहर में आर्म्स एक्ट, बीछवाल में आर्म्स एक्ट, हरियाणा में आर्म्स एक्ट का मामला है।

इनामी बदमाश है दानाराम

दानाराम पर बीकानेर आईजी ने पचास हजार रुपए और पुलिस एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अब ये पुरस्कार बीकानेर पुलिस को मिलेगा।

 

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेसshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *