करणी नगर में देर रात्रि डांडिया सेलिब्रिटी नाईट का हुआ समापन
बीकानेर , 13 अक्टूबर। देर रात्रि तक चले डांडिया सेलिब्रिटी नाईट का आयोजन यहां करनी नगर, न्यू अम्बेडकर भवन के सहयोग से मोहिनी इवेंट्स आयोजक श्याम मोदी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरविंद मिढा की मौजूदगी में माता रानी की जोत के साथ बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, खुशियां डवलपर्स के ओम प्रकाश मीणा, अनुशासित वाणी जय सिंह, अशोक आर्य भी मौजूद रहे।
अतिथियों में दीपक अरोड़ा, करिश्मा मोदी, माजीसा नरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार मेहता भी शामिल थे। इवेंट मैनेजर कविता चायल ने बताया कि 40 से अधिक उपहार भीखाराम चांदमल, हीरो होंडा राजाराम धारणिया की ओर से दिए गए।