जैन कन्या महाविधालय में डांडिया महोत्सव 2023

shreecreates

बीकानेर , 20 अक्टूबर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज शुक्रवार को नवरात्रि के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना तथा समस्त संकाय सदस्यों ने शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित करके किया तथा मन से सभी के लिए सुख शांति एवं स्वस्थ रहने की कामना की I डांडिया महोत्सव के दौरान छात्राओं ने गरबा , डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दी I छात्राओं ने संगीत की धुन पर पूरे उत्साह से नृत्य किया I कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ प्रतिभागियों को भी चुना गया I जिसमें श्रेष्ठ नृत्य भानुप्रिया , श्रेष्ठ वेशभूषा मिताली सोनी , श्रेष्ठ युगल पूजा मूंधड़ा एवं कुमकुम नौलखा को पुरस्कृत किया गया I प्राचार्य ने छात्राओ को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा स्वयं को शक्ति रूपेण अपने आप को सामाजिक स्तर पर सशक्त बनने का संदेश दिया I कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र जोशी ने किया I

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *