पुलिस कस्टडी में जिस मोहित की हुई मौत उसकी पत्नी का हाल देख रो पड़ेंगे आप
- मोहित मामले में नया अपडेट पढ़ें
- पुलिस कस्टडी में मौत, इंस्पेक्टर के बाद दो और पुलिस वालों पर एक्शन
लखनऊ, 28 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत के बाद कार्रवाई का दौर जारी है। चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को निलंबित करने के बाद अब दो अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया गया है। निरीक्षक प्रकाश सिंह और निरीक्षक आनंद भूषण वेलदार को पद से हटाकर दूसरे थाने भेज दिया गया है। वहीं पुलिस कस्टडी में हुई मोहित की मौत के बाद इस मामले में राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।
दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में सख्त दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल 32 वर्षीय मोहित पांडेय की पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगने के बाद थाना स्तर पर लगातार कार्रवाई हो रही है। मृतक के परिजनों ने चिनहट के थानाप्रभारी रहे अश्वनी कुमार चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे नाम के युवक की मौत के बाद उसके परिवार की स्थिति बेहद दर्दनाक है. युवक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. घर की महिलाओं का रुदन किसी से देखा नहीं जा पा रहा. पर सबसे बड़ा शॉक मोहित पांडे की पत्नी को लगा है. पुलिस पर आरोप हैं कि थाने में रात भर रखने के दौरान मोहित पांडे को इतना पीटा गया कि बाद में उसकी मौत हो गई. यूपी Tak मोहित पांडे की मौत के बाद उसके घर पहुंचा. माहौल इतना गमगीन है, जिसे बयान कर पाना भी मुमकिन नहीं. घर की महिलाएं रो रही हैं, तो मोहित पांडे की पत्नी की आंखें पथराई हुई हैं. वो बेसुध सी बस एकटक देखे जा रही है कि उसका पति अब लौट कर नहीं आएगा. मोहित की पत्नी के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल पा रहे हैं।
पुलिस का क्या है दावा?
पुलिस का कहना है कि चिनहट के जैनाबाद निवासी मोहित कुमार (30) को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में ले लिया था. उसी दिन हिरासत में ही मोहित की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और बाद में उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया है.
मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला?
मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अब विसरा को सुरक्षित रखा गया है. इंस्पेक्टर चिनहट रहे अश्विनी चतुर्वेदी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. केस की जांच चिनहट थाने से हटाकर गोमती नगर विस्तार को दी गई है.
गोमती नगर विस्तार पुलिस दो दी गई जांच
आशियाना थाने में तैनात उपनिरीक्षक सफात उल्ला खां को वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर चिनहट थाने में तैनात कर दिया गया है। इससे पहले गाजीपुर थाने में तैनात भरत कुमार पाठक को चिनहट का थानाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही पुलिस कस्टडी में हुई मौत, केस की जांच चिनहट थाने से हटाकर गोमती नगर विस्तार पुलिस को सौंप दी गई है।