तेरापंथ महिला मंडल द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


शिवकासी , 6 मार्च . अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती रानी बरडिया के यहां रखा गया।कार्यशाला का विषय “आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार सह अस्तित्व या संघर्ष ” रखा गया ।



कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ।प्रेरणा गीत का संगान शिवकाशी की वरिष्ठ श्राविका श्रीमती सम्पत डागा ने कुछ अलग स्वर देखकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी मंत्री बेला कोठारी ने सबका स्वागत व कार्यक्रम का संचालन किया। “वाद विवाद” प्रतियोगिता में काफी बहनों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगी बहनों ने अपने पक्ष और विपक्ष दोनों मुद्दे पर अपने विचार रखें, सभी ने बहुत ही हर्ष और उल्लास से अपनी प्रस्तुति दी।


प्रथम स्थान पर अध्यक्ष श्रीमती रानी जी बरडिया रही। आभार व्यक्त श्रीमती प्रेम वेद ने किया उक्त जानकारी मंत्री बेला कोठारी ने दी।