शिक्षा दिवसीय धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया


बीकानेर , 24 मार्च। मंत्रालयिक संवर्ग के प्रशासनिक तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदस्थापन करने, कर्मचारियों के सभी पदों पर वर्ष 2024-25 की डीपीसी करने, काउंसलिंग पर निर्णय लेने की मांगों पर दिनांक 25.03.2025 को निदेशालय पर दिया जाने वाला एक दिवसीय धरना उपनिदेशक प्रशासन अरविन्द व्यास से सकारात्मक वार्ता के पश्चात स्थगित।



बीकानेर दिनांक 24.03.2025 सोमवार, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि संगठन द्वारा दिये गये धरने के नोटिस दिनांक 18.03.2025 के मुद्दों पर अरविन्द व्यास उपनिदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा से आज दिनांक 24.03.2025 को हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात संगठन ने दिनांक 25.03.2025 को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक दिये जाने वाले एक दिवसीय धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया है।


=================