गंगाशहर में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला हुयी



गंगाशहर, 27 अक्टूबर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन रविवार 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 9:15 बजे गंगाशहर साध्वी सेवाकेंद्र शान्ति निकेतन में साध्वीश्री चरितार्थप्रभा जी एवं साध्वी श्री प्रांजलप्रभा जी के सानिध्य में किया गया।




तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में संस्कारक’ धर्मेन्द्र डाकलिया, संस्कारक पवन छाजेड, रतन लाल छलाणी ,पीयूष लूणीया, भरत गोलछा, देवेंद्र डागा, रोहित बैद, विपिन बोथरा ने जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा दीपावली पूजन कैसे किया जाए और मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ डेमो के माध्यम से दीपावली पूजन की विधि संपन्न करवाई । पधारे हुए सभी श्रावक श्राविकाओं को मंगल भावना यंत्र एवं दीपावली पूजन की विधि के पैम्फलेट वितरित किये गए।


सभी से जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन करने का निवेदन किया गया ।
संस्कारको द्वारा उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।आभार ज्ञापन जैन संस्कारक विपिन बोथरा ने किया। कार्यशाला में तेयुप सदस्यों की उपस्थिति रही ।
साध्वीश्री प्रांजलप्रभाजी द्वारा मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ और मंगलपाठ से कार्यशाला का समापन किया गया।