मुख्यमंत्री भजनलाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, बीकानेर के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई

khamat khamana

बीकानेर , 13 अगस्त। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया, एडवोकेट राजेश लदरेचा, युवा उद्यमी पिंटू राठी एवं सीए संदीप पुरोहित ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाक़ात कर बीकानेर के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर चर्चा की |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 472 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसे नवम्बर दिसंबर में निर्माण कर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा और सामाजिक सरोकार के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों एवं निर्माण पश्चात निर्मित भवन राज्य सरकार को सुपुर्द करने के कार्य में जीएसटी जैसे करों को रोपित करना न्यायोचित नहीं है |

pop ronak

भामाशाहों द्वारा जनहित में किये जाने वाले उपरोक्त समस्त सेवा कार्यों पर राजकीय जीएसटी व अन्य कर भामाशाहों का सम्मान करते हुए पूर्णतया करमुक्त करवाए जाए जिससे भामाशाहों को और अधिक राशि खर्च करने का प्रोत्साहन मिल सके |

CHHAJER GRAPHIS

राजस्थान राज्य में संचालित अपनाघर आश्रमों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उत्तम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए। अपनाघर आश्रम राजस्थान में भरतपुर, बीकानेर सहित कुल 22 जगहों पर ऐसे आश्रमों का संचालन कर रहा है जहां बड़ी उम्र के भोले -मंदबुद्धि अथवा लापता या परिवार को छोड़कर सड़कों पर लावारिस हालत में भटक रहे हैं, जिन्हें आश्रम द्वारा प्रभु जी नाम दिया जाता है। ऐसे प्रभु जी को सुरक्षित जीवन देने के साथ बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वस्थ नागरिक बना कर, पुनः अपने परिवार तक भेजने का प्रयास किया जा रहा है ।

भरतपुर से शुरू होने वाले “अपनाघर आश्रम” में आज राजस्थान भर में लगभग 8 हजार 500 प्रभु जी को रख कर, उचित मान सम्मान के साथ उनकी सेवा सुरक्षा कर रहा है । अपना घर आश्रम के संपूर्ण देखरेख भामाशाहों से प्राप्त आर्थिक सहायता से की जाती है. किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली जा रही है । साथ ही पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक विकास हेतु चर्चा की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *