कितना जोरदार धमाका था… दिल्ली बम ब्लास्ट का आया CCTV फुटेज, वीडियो देख चौंक जाएंगे
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास हुए धमाके ने आज सबको डरा कर रख दिया। राहत की बात यह रही कि इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। रोहिणी इलाके में हुए इस बम धमाके का अब वीडियो भी सामने आ गया है। धमाका कितना जोदार था, इस 17 सेकेंड के वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है। बता दें कि धमाका आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट से स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है।
बम धमाके का आया सीसीटीवी वीडियो
दिल्ली पुलिस रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल में हुए इस बम धमाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। अब 17 सेकेंड छोटे सीसीटीवी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस 17 सेकेंड वीडियो में बम धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक रोड के किनारे दो कार खड़ी हैं और तभी 15 सेकेंड के बाद एक तेज धमाका होता है और कैमरा भी धुंधला हो जाता है।
बम धमाके की जांच में क्या पता चला?
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है।
सीआरपीएफ स्कूल के बाहर के इलाके का निरीक्षण कर रहे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। उन्होंने स्कूल की दीवार के पास एक गड्ढा भी खोदा है और मिट्टी के नमूने भी ले गए हैं। एनएसजी अधिकारियों ने घटनास्थल से बरामद कुछ सामग्री भी जांच के लिए भेज दी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह किसी तरह का विस्फोटक है या कुछ और है, इसका पता तभी चल पाएगा जब हम इसकी पूरी तरह से जांच करेंगे। हमें संदेह है कि किसी देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। त्योहार के कारण दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
CCTV Footage of the major blast which took place in Delhi’s Rohini area earlier today at the CRPF School. All angles being investigated by Delhi Police, NIA, NSG and Special Forensic Teams. No injuries were reported in the blast. Look the intensity of this blast! 👇 pic.twitter.com/OLZZTOKkf2
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 20, 2024