प्रशासनिक अधिकारियों एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदस्थापन तत्काल करने की मांग


बीकानेर, 19फ़रवरी। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के नाम का ज्ञापन मुख्यालय पर नहीं होने के कारण गोपाल राम बिरडा अतिरिक्त निदेशक को सौंप कर वार्ता की। आचार्य ने बताया कि अतिआवश्यक ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी दिनांक 20.01.2025 को की गई थी और यथावत कार्यग्रहण दिनांक 03.02.2025 को निर्देशानुसार करवाया गया था लेकिन आज दिनांक तक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थापन नहीं किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी दिनांक 29.01.2025 को की गई थी और यथावत कार्यग्रहण दिनांक 10.02.2025 को किया गया था। लेकिन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का भी पदस्थापन आज दिनांक तक नहीं किया गया है।



ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि निदेशक द्वारा कर्मचारियों के हितों में हमेशा ही तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की गई है एवं समय-समय पर मंत्रालयिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डीपीसी भी समय पर की गई और कर्मचारियों का यथावत कार्यग्रहण भी समय पर करवाया गया है जिसके लिए समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी आपके आभारी हैं।
आचार्य ने बताया कि पत्र में निदेशक से पुरजोर मांग की गई है कि प्रशासनिक अधिकारी एवं अति. प्रशासनिक अधिकारी का तत्काल पदस्थापन करवाने का कष्ट करें जिससे मंत्रालयिक संवर्ग के समस्त अधिकारियों को अपने परिलाभ के साथ-साथ अपने गृह जिले में पदस्थापन मिल सके।


