मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी करने की मांग
बीकानेर, 03जनवरी। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने के.के.पाठक कार्मिक सचिव, कृष्ण कुणाल, शिक्षा सचिव, एवं आशीष मोदी निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने के लिए संगठन द्वारा शिक्षा निदेशालय के बाहर 54 दिन तक धरना लगाया गया था। उसके बाद निदेशक महोदय सीताराम जाट द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 08 जनवरी को शिक्षा संकुल समसा कार्यालय में 5 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यु डीपीसी व समस्त डीपीसी जल्द कर दी जायेगी।
आचार्य ने पत्र में मांग की है कि शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डीपीसी में काफी विलम्ब हो चुका है एवं लम्बे समय से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतः प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यु डीपीसी करते हुए संस्थापन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नियमित डीपीसी भी एक साथ करवाने का कष्ट करें जिससे कर्मचारियों को नये साल का तोहफा मिल सके। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व शिक्षा अधिकारियों की डीपीसी एक साथ की गई थी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक एवं संयुक्त निदेशकों की एक साथ डीपीसी की गई थी। ठीक उसी प्रकार मंत्रालयिक वर्ग के संस्थापन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी एक साथ कर लाभान्वित किया जावे।