यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग
बीकानेर , 23 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदर ने शहर की यातायात व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है । लोदरा ने कहा कि प्रशासन भी लीपापोती करने लग गया है, पिछले तीन दिन पहले पुलिस प्रशासन की तरफ से राजकीय महारानी स्कूल के आगे यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए अस्त व्यस्त खड़े वाहनों पर चिंता जाहिर की गयी। परन्तु पुलिस ने कोई सुचारु व्यवस्था नहीं की तथा ना ही इसके बाद दुबारा प्रशासन देखने की जहमत तक नहीं उठाई। कोई दुर्घटना न हो इस लिए प्रशासन इस और कदम उठाये। प्रदीप शर्मा, मोहम्मद आरिफ, भुट्टा ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, विकास रावत आदि ने चिंता जाहिर करते ट्रेफिक व्यवस्था थी करने की मांग की।