एक-देश एक-चुनाव के प्रस्ताव का विरोध में प्रदर्शन

shreecreates

बीकानेर, 30 दिसम्बर। वाम मोर्चे के राष्ट्र व्यापी आह्वान आज सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक और अमर्यादित टिप्प्णी और एक-देश एक-चुनाव के प्रस्ताव का विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने आज जिला कलेक्टर के आगे प्रदर्शन किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस प्रदर्शन के दौरान वाम मोर्चे की ओर से प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा पर राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी से समस्त लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों पर आस्था रखने वालों को गहरा आघात लगा है। वाममोर्चा इन अमर्यादित टिप्पणियों के कारण गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल पद से हटाने की मांग करता है। इसके अलावा केन्द्र सरकार प्रस्तावित एक-राष्ट्र एक-चुनाव के प्रस्ताव को भारत की संघीय व्यवस्था और राज्य विधान सभाओं पर सीधा हमला मानते हुए इस प्रस्ताव को वापिस किये जाने की मांग करता है। साथ ही वाममोर्चा इस बात की भी मांग करता है कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक निगरानी से बाधित करने संबंधित चुनाव प्रक्रियाओं में इस हेतु जोड़े गये नियमों को वापिस लिया जावे।

pop ronak

आज के प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जिला सचिव कॉ. अविनाश व्यास] भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से कॉ. बजरंग छींपा, किसान नेता कॉ. जेठाराम लाखूसर, राजस्थान किसान सभा के कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (एटक) के महामंत्री कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी,सीटू के नेता कॉ. मूलचंद खत्री, अशोक कुमार पुरोहित, रोडवेज के नेता मोहर सिंह, एटक के कॉ. देवी लाल, नौजवान सभा के कॉ. सरजू गहलोत,समता सैनिक मंच के पूनम चंद गोयल, लॉयर एसोसियेशन के बसंत व्यास, आलोक पाराशर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *