राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम,सर्दी रहने की संभावना
- जयपुर, अजमेर,बीकानेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी
जयपुर \ बीकानेर , 30 दिसम्बर।पूरा राजस्थान घने कोहरे की आगोश में है। कई शहरों में तो विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। जयपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर सहित तमाम शहरों में कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कड़ाके की ठंड के साथ गलन है। मौसम विभाग ने सोमवार को 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
उधर, बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में रात का मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोहरे और कोल्ड-वेव के चलते सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, जैसलमेर, टोंक, सीकर समेत कई इलाकों में कोहरा है। सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों ने अगले 3-4 दिन राजस्थान में इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना जताई है। साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना जताई है। जैसलमेर शहर में आज सुबह से घना कोहरा है। कई जगह विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम है। शहर की गढ़ीसर झील की छतरी किनारे से धुंधली नजर आई। वहीं सोनार फोर्ट से शहर घना कोहरे के आगोश में नजर आया।
जयपुर शहर में में सोमवार सुबह 7.30 बजे तक कोहरा नजर आया। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। ड्राइवर गाड़ी की लाइट जलाकर चलते दिखे। दुपहिया चलाने वालों को सर्द हवा और ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरा-कड़ाके की ठंड का दौर जारी
सवाई माधोपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी 30 मीटर से कम रही। सवाई माधोपुर में मावठ के बाद तेज सर्दी का दौर जारी है। यहां शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जोधपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार सुबह हल्की धुंध नजर आई। हालांकि आज कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, दौसा में मौसम पूरी तरह साफ है, लेकिन ठंड का असर बढ गया है। सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 3 दिनों में तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
टोंक के ग्रामीण इलाकों को सोमवार को लगातार आठवें दिन कोहरा पड़ा। सोमवार को कोहरे का असर रविवार के मुकाबले ज्यादा है। आज विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही। सीकर में आज कोहरा और ओस का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी कोहरा रहेगा।
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहा। सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, अलवर, नागौर, दौसा और भरतपुर जिले में कोल्ड-वेव चली। इससे इन शहरों में दिनभर गलन और तेज सर्दी रही। इन शहरों के अलावा कोटा, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के इलाकों में दोपहर बाद आसमान साफ होने के साथ धूप निकली, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली।
कल सबसे ज्यादा दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस फलोदी में दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 24, जैसलमेर, जोधपुर में 23, चित्तौड़गढ़ में 22.6, डूंगरपुर में 21.8, जयपुर में 17.9, अजमेर में 19.3, अलवर में 17.2, उदयपुर में 20.7 और कोटा में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत उत्तरी राजस्थान में में कोल्ड-डे
राजस्थान में कल सबसे ठंडा दिन गंगानगर जिले में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हनुमानगढ़ जिले के भी अधिकांश हिस्सों में कल पूरे दिन कोहरे और शीतलहर के प्रभाव से दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 16.2, चूरू में 15.7, फतेहपुर (सीकर) में 15.5, पिलानी (झुंझुनूं) में 14.6 और सीकर में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा
राज्य में बारिश थमने के साथ ही रात के तापमान में भी बड़ी गिरावट हुई। सीकर 6.5, जयपुर 6, पिलानी 5.8, अजमेर 6.5, भीलवाड़ा 6.2, कोटा 4.6, उदयपुर 7.8, चूरू 6.1, सिरोही 5, फतेहपुर 6.5 और करौली में 5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। तापमान में हुई इतनी बड़ी गिरावट से इन शहरों में सर्दी अचानक से तेज हो गई।
बीकानेर के तापमान में अब तक बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है। तेज हवाओं के कारण ही सर्दी ज्यादा पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान अभी भी आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास है लेकिन अहसास महज दो-तीन डिग्री सेल्सियस का हो रहा है। दरअसल, कोहरा रात में ही शहर को अपनी जद में ले लेता है जो सुबह दस बजे तक छाया रहता है। रविवार सुबह भी कोहरे में लिपट कर आई। सुबह नौ बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। सुबह सवेरे तो पचास मीटर तक भी कुछ नहीं दिख रहा था लेकिन नौ बजे तक मौसम थोड़ा साफ हुआ, हालांकि कोहरा इसके बाद भी बना रहा।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में कोहरा छाया हुआ है। इसका असर अगले कुछ दिन तक अनवरत बना रह सकता है। तापमान में गिरावट अभी और होगी। यानी सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा और घना हो जाएगा। दिसम्बर के अंतिम दो-तीन दिन के साथ ही नए साल के शुरूआती दिन कड़ाके की सर्दी वाले हो सकते हैं। वैसे आम दिनों की तुलना में तापमान अभी ज्यादा है।
दिन में सामान्य से कम, रात में ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में दिन का तापमान अभी 19.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आासपास रहता है लेकिन अभी ये 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस है जो आमतौर पर आठ डिग्री सेल्सियस के करीब होता है। ऐसे में रात में उम्मीद से कम सर्दी है। सामान्य से ज्यादा तापमान के मामले में बीकानेर पूरे प्रदेश में अव्वल है। सबसे ज्यादा पारा यहीं पर है।
अब साफ होगा कोहरा
मौसम विभाग ने बीकानेर में 29 दिसम्बर तक ही कोहरे की आशंका जताई थी , जबकि सोमवार से माैसम साफ होने की उम्मीद जताई है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान में ही सोमवार को मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं भी कोहरे की चेतावनी नहीं है।