कर्तव्यनिष्ठ, सैद्धांतिक पुरोधा, संगठन के बेहतरीन शिल्पकार थे देवकृष्ण कौशिक

shreecreates

बीकानेर, 26 दिसंबर . बीकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी देवकृषण कौशिक की पांचवीं पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट, और भाई बंधु प्रकाशन की तरफ से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि देवकृष्ण कौशिक ने अपने संपूर्ण जीवन काल में विश्व हिंदू परिषद और उसके बाद समाज को राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करने का कार्य किया मानवीय सिद्धांतों के लिए कटिबद्ध कौशिक जी संगठन के बेहतरीन पुरोधा थे। उनके बताए मार्ग पर चलना समाज की गतिशील रखना है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने कहा कि कौशिक जी के जीवन का ध्येय था खुद के द्वारा मानव के हर मुश्किल में काम आना संगठन के लिए उनकी जो सोच थी जो कार्ययोजना थी। उसकी बदौलत उनसे बेहतरीन शिल्पकार कोई नहीं हो सकता। पार्षद दुलीचंद सेवग ने कहा कि कौशिक जी के जीवन अनुभव का लाभ जब समाज को मिलना शुरू हुआ तब समाज एकीकरण की राह पर मजबूत हुआ।

pop ronak

भाई बंधु ट्रस्ट के महामंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि आज इस श्रद्धांजलि सभा में विगत एक हफ्ते में समाज ने चार महान विभूतियों को भी खोया है। उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, जिसने बीकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी सुंदरलाल सेवग, बंगलौर की प्रमुख व्यवसायी वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रामकन्या देवी, जैसलमेर से ख्यातनाम साहित्यकार श्री नंदकिशोर शर्मा, और बीकानेर के प्रमुख व्यवसायी नरसिंहदास सेवग के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में महासभा के महासचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, बीकानेर जिला अध्यक्ष मनसा महाराज, एडवोकेट ऋषिकुमार शर्मा, पंडित सुशील कुमार सेवग पवन कौशिक, पूनमचंद शर्मा ने संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की . इस अवसर पर खुश भोजक, नैशा शर्मा, सरोज देवी, प्रदीप कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा, सहित सामाजिक बंधु और मातृ शक्ति उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *