सेना अगले हमले के लिए तैयार, भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित, पाकिस्तान का एयरफील्ड तबाह

shreecreates

नई दिल्ली, 12 मई। DGMO Press Briefing: पहलगाम आतंकवादी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, जिससे बौखलाए पाक ने भारत पर हमला किया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल सीमा पर शांति है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है।
सोमवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस को संबोधित किया। जिसमें बताया कि पाकिस्तानी हमले का भारतीय सेना ने तगड़ा जवाब दिया. जिसमें पाकिस्तान के एयरफील्ड को तबाह कर दिया गया। प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि पाक हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल के प्रेजेंटेशन में आज देखी. हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं। जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।
सेना अगले हमले के लिए तैयार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने बताया, सेना अगले हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान की ओर से कोई भी हरकत होती है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियां पूरी तरह से क्रियाशील हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.”

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

pop ronak

तीनों सेना के प्रमुखों की जब प्रेस ब्रीफिंग होने वाली थी, तो वीडियो प्रेजेंटेशन में रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उपयोग किया गया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण हालातों के बीच भारतीय सेना की ब्रीफिंग आज एक दमदार संदेश के साथ शुरू हुई. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति – “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है” – से शुरू हुई इस ब्रीफिंग ने न केवल काव्यात्मक चेतावनी दी, बल्कि यह पाकिस्तान की हालिया हरकतों पर सीधा हमला था।
जब संवाददाताओं ने पूछा कि आखिर इसके पीछे क्या संदेश देने की कोशिश की गई है. तो सवाल के जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस के सुंदरकांड की चौपाई, ‘बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति.’ का उदाहरण दिया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.

पाकिस्तान ने चुनी आतंक की राह, भारत ने दिया सटीक जवाब
भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान की कार्रवाई को ‘शर्मनाक’ बताया. उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप किया, और वह भी आतंकवादियों के लिए. इसी कारण हमें जवाब देना पड़ा.”

एयर मार्शल भारती ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) के जरिए कई हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उसे विफल कर दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान द्वारा भेजी गई कई लहरों में ड्रोन और यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) को भारत की स्वदेशी सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और हमारी एयर डिफेंस फोर्स ने पूरी तरह नाकाम कर दिया.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *