राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में संवाद आयोजित
बीकानेर, 1 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में शनिवार को संवाद आयोजित किया गया। प्राचार्य बबीता जैन ने बताया कि गंगाशहर पुलिस थाना में पदस्थ उप निरीक्षक मोनिका चौधरी ने विद्यार्थियों से संवाद किया। मोनिका चौधरी ने साइबर अपराध, सुरक्षा, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं युवाओं में बढ़ती नशा वृत्ति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि युवा पुलिस के सहयोगी की भूमिका में आगे आएं । हेड कांस्टेबल मांगीलाल ने भी अपनी सेवा के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान जयप्रकाश, नरेंद्र प्रजापत, ऋषि शर्मा, रितिका, आशा विश्नोई, वंशिका मेघवाल सहित अन्य विद्यार्थियों ने प्रश्न किये। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर बबिता जैन ने संवाद की उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रीतिका और वंशिका मेघवाल ने किया।