बीकानेर के समग्र विकास पर खाद्य आपूर्ति मंत्री से चर्चा कर दिया ज्ञापन
बीकानेर,16 जून। लघु उद्योग भारती के शिष्टमंडल ने रविवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात कर बीकानेर के समग्र विकास के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान लघु उद्योग भारती के प्रांत प्रभारी बाल किशन परिहार, अध्यक्ष हर्ष कंसल, सचिव प्रकाश नवाल, उपाध्यक्ष रमेश गोयल मौजूद रहे।
उन्होंने बीकानेर के औद्योगिक, इनफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पुरातत्व, साहित्य, संस्कृति के विकास पर विस्तार से चर्चा की। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि अगले बजट में पी बी एम अस्पताल में नये संसाधन जुटाने के बारे में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव देंगे। मंत्री ने औद्योगिक विकास पर अधिकारियों की मीटिंग बुलाने पर सहमति व्यक्त की।
शिष्ट मंडल ने बीकानेर में ड्राइपोर्ट, मेगा फूड पार्क, गैस पाइप लाइन, हवाई सेवाएं, हवाई सेवाएं, रिंग रोड ,एक्सपोर्ट हब, टेक्सटाइल पार्क, कपड़ा प्रिटिंग कलस्टर, ज्वेलरी कलस्टर बनाने की मांग की। इसी तरह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मोठ की खेती को संवर्धित किया जाए। यहां उत्पादित कृषि जिंसों का बीकानेर में ही प्रसंस्करण इकाइयां लगाकर उत्पाद बने। यूनिट लगाने में सरकार सहयोग करें। खाद्य उत्पादों का एक्सपोर्ट के लिए बीकानेर में सर्टिफिकेशन की सुविधा हो। खारा उद्योग क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाए। बीकानेर में सिरेमिक्स हब बने।
बीकानेर में चार विश्व विद्यालय, 5 आई सी आर इंस्टीट्यूट, मेडिकल कॉलेज सैकड़ों कोचिंग इंस्टीट्यूट है। फिर भी बीकानेर एज्युकेशन हब नहीं है। शिक्षा के आधारभूत संसाधनों जुटाने, एमजीएसयू यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोच, स्पोर्ट्स स्कूल में संसाधन जुटाने, एक खेल स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम बनाने, कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन को बढ़ावा देने, साहित्य संस्कृति अकादमियां की पुरस्कार राशि बढ़ाने, कल्चर आर्ट को बाजार से जोड़ेने, पांडुलिपि और दुर्लभ ग्रंथों तक शोधार्थियों की पहुंच सहित साहित्य संस्कृति, कला संरक्षण की आकर्षक योजना, नाईट टूरिज्म, श्रीकोलायत का पर्यटन स्थल के रूप में विकास, मांड गायकी और लोक गायकी देने सहित विभिन्न मांग रखी। इस अवसर पर मंत्री ने सभी बातों पर सहमति जताई और विभिन्न स्तरों पर सहयोग का आश्वासन दिया।