नशा एक अभिशाप पर परिचर्चा आयोजित

  • अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का नशा करो-श्री व्यास

बीकानेर , 22 दिसम्बर। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन आज प्रथम चरण में नशा एक अभिशाप पर परिचर्चा, रंगोली, मेंहदी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

एन.एस.एस प्रभारी रामकुमार व्यास ने परिचर्चा में मुख्य वक्ता की भूमिका में बोलते हुए बताया कि नशा न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को खराब करता हैं बल्कि आपके व्यक्तित्व पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है, नशे के आदि लोग न अपने होते है न किसी और के होते है। आपका प्रयास होना चाहिए कि आपके आस-पास अगर कोई व्यक्ति नशे की लत में है तो उसकी काउन्सिलिंग कर नशे से दूर करने का प्रयास करना चाहिए। नफरत से आदमी और अधिक नशे की गिरफ्त में आता है। ऐसे लोगों को समझाया जाया कि नशा करना ही है तो अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए करो। इसी क्रम में छात्रा वीनस ओझा ने बताया कि नशे ने हमारे सामुदायिक समरसता को समाप्त कर दिया है। वहीं स्वयं सेविका अंजलि व्यास ने बताया कि नशे की प्रवृति लगातार बढ़ रहीं है जिससे युवा अनैतिक क्रियाओं में लिप्त हो रहा है। इसे सुधारने के लिए परिवार व आस-पास से ही सुधार की आवश्यकता है। स्वयं सेविका श्रद्धा श्रीमाली ने नशे को परिवारों में विघटन की समस्याओं का वर्णन किया।

pop ronak

एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि शिविर के अगले चरण में मेहन्दी व पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता डॉ. सत्यम गोस्वामी, मधु सोलंकी, संगीत व्याख्याता गंगा सोनी व दीपिका पारीक थे। निर्णायक मण्डल के अनुसार मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम डिम्पल व आनंदी रहीं, द्वितीय स्थान कुसुम तथा तृतीय स्थान पर एकता ने कब्जा किया। वहीं दूसरी और पोस्टर प्रतियोगिता में राजनंदिनी व वीनस प्रथम रही, चेतना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं टीना व श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं। तथा जया व सिमरन को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। पुररस्कारों का वितरण महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य के कर-कमलों से किया गया।

CHHAJER GRAPHIS

एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अशोक व्यास के नेतृत्व में एक दल गोद ली गई बस्ती भाटों के बास के पश्चिम क्षेत्र में मौसमी संबंधी बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचने के घरेलु उपचारों से रूबरू करवाया। स्वयं सेविकाओं के एक दल ने कच्ची बस्ती के नागरिकों को राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा जारी घुमन्तु लोगों के लिए जारी की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

आज के कार्यक्रम की अन्तिम कड़ी में स्वयं सेविकाओं ने समूह गान हम होगें कामयाब गीत का सस्वर आयोजन किया जिसमें संगीत विभाग की श्रीमती गंगासोनी ने हारमोनियम पर एवं तबले पर श्री कैलाष पुरोहित ने संगत की।कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान के व्याख्याता डॉ. नरेश हर्ष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *