छोटे-छोटे नंदी और गौमाता के लिए 6 क्विंटल लापसी महाप्रसाद का वितरण
बीकानेर , 6 जनवरी। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की प्रेरणा से आयोजित सेवा कार्यों की श्रृंखला में रविवार को गंगाशहर नागरिक सेवा परिषद, नंदी गौशाला, नोखा रोड़ में स्वर्गीय श्री शिखर चंद सुराणा की पावन स्मृति में उनकी मासिक प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर छोटे-छोटे नंदी और गौमाता के लिए 6 क्विंटल लापसी महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर केंद्र के सदस्यों ने गौशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस पुण्य कार्य में वीर संतोष बांठिया, वीर आयुष सुराणा, वीर डॉ. जे. एस. मेहता, वीर दर्शन सुराना, वीर देवेंद्र बैद, वीर गिरधर करनाणी, वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर मनीष सुराणा, वीर कन्हैया लाल बोथरा, वीर सुरेश गुप्ता, वीर मेघराज बोथरा, और वीर गौतम चंद बोथरा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महावीर इंटरनेशनल परिवार ने सभी श्रद्धालुओं और योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और इस सेवा कार्य को स्वर्गीय शिखर चंद जी सुराणा की स्मृति में समर्पित किया।