गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को किया स्वेटर का वितरण
राजराजेश्वरी नगर , 17 सितम्बर। तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए गवर्नमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल पट्टनगेरे मे पढ़ रहे 130 बच्चों को हनुमानमल , संजय कुमार, मनोज कुमार बैद परिवार नोखा बेंगलुरु के सहयोग से स्वेटर का वितरण करवाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। सेवा कार्य प्रभारी सौरभ चोरड़िया ने बच्चों को तेरापंथ युवक परिषद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज यहां हम प्रायोजक परिवार की मदद से आप सबको स्वेटर भेंट करने आए है।
संजय जी बैद ने परिषद द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वेटर मिलने पर जो खुशी बच्चों के चहरों पे दिखी उसे देख कर मन को प्रसन्नता होती है। स्कूल प्राध्यापिका श्रीमती सुगुना ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छा सेवा का कार्य कर करे हो और बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध करवाने के लिए तेयुप आर आर नगर का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर परिषद् से निवर्तमान अध्यक्ष विकाश छाजेड़, प्रबुद्ध विचारक सुशील भंसाली ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। स्वेटर उपलब्ध करवाने में राकेश दुगड़ एवं स्कूल के साथ संपर्क करने में श्रीमती वंदना भंसाली का विशेष सहयोग रहा। सेवा सह प्रभारी पंकज बैद ने प्रायोजक परिवार का आभार ज्ञापन किया।