जिला अभिभाषक संघ चुरु ने जिला कलक्टर चूरू को ज्ञापन दिया
चूरू, 1 अक्टूबर। चूरू जिला मुख्यालय पर जिला अभिभाषक संघ चूरू के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अभिभाषक संघ चूरू के अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र सैनी के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलेक्टर चूरू से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
अभिभाषक संघ चूरू ने राजस्व न्यायालय एवं कार्यालय को अलग-अलग स्थान पर स्थानांतरित करने से आमजन एवं अधिवक्ताओं को हो रही परेशानियों के चलते राजस्व न्यायालय एवं कार्यालय को पुनः पुरानी बिल्डिंग में यथावत करने की मांग को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष बजरंग शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिहाग, सुमेर सिंह राठौड़, हनुमान सिंह राठौड़, जगदीश कस्वां, योगेश शर्मा, शिवसिंह, गोपीराम सिहाग, जिला अभिभाषक संघ चूरू के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन, दीपक स्वामी, आसिफ सौलकीं सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे ।