अपनाघर आश्रम में जिला कलक्टर वृष्णि ने दिखाई रेस्क्यू गाड़ियों को हरी झंडी

  • अपनाघर आश्रम में करवाएगा बेसहारों को पुनर्वास

बीकानेर , 14 अक्टूबर। अपनाघर आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आश्रयहीन, असहाय, बीमार, पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास करवाकर वापस समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की शूरूआत जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से हरी झंडी दिखाकर की |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अपनाघर के मुख्य कार्यालय भरतपुर द्वारा पूरे राजस्थान राज्य में यह रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है | ऐसे आश्रयहीन व्यक्ति जो मन्दिरों के आसपास, सड़क के किनारे जीवनयापन करने वाले, पीबीएम अस्पताल में लाये गये लावारिस व आश्रयहीन, रेल्वे स्टेशन व वाशिंग लाइनों पर मिलने वाले आश्रयहीन व्यक्तियों को अपनाघर आश्रमों में निःशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं अपनाघर आश्रम रानीबाजार, अपनाघर वृद्धाश्रम जयपुर रोड़ एवं अपनाघर आश्रम नोखा में प्रवेश दिलवा कर उपलब्ध कराई जायेगी |

pop ronak

जिला कलक्टर ने अपनाघर आश्रम द्वारा चलाए जा रहे इस रेस्क्यू अभियान की प्रशंसा करते हुए नर सेवा नारायण सेवा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कदम बताया | इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रमेश देव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल डी पंवार, अपनाघर आश्रम संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अपनाघर वृद्धाश्रम सचिव अशोक मूंधड़ा, अपनाघर आश्रम भरतपुर के राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश मित्तल आदि उपस्थित हुए |

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *