इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात ने श्रद्धांजलि दी

बीकानेर, 31अक्टूबर। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और देश की आयरन लेडी कहीं जाने वाली इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात ने संयुक्त रूप से स्थानीय गंगाशहर स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जिला संगठन महासचिव नितिन वतसस ने बताया कि शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत तथा देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के संयुक्त नेतृत्व में तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, व उरर्मूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ के सानिध्य में हुई श्रधांजलि सभा में “इंदिरा गांधी अमर रहे”- “जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा”जैसे नारों से इंदिरा चौक गूँज उठा।

pop ronak

बीडी कल्ला ने अपने सम्बोधन में कहा स्व इन्दिरा गांधी का शौर्य केवल भारत में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्ध रहा है।शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भी स्व इंदिरा गांधी का विशेष स्थान था और उन्हें कई बार गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अध्यक्ष चुना गया था।देहात जिलाध्यक्षबिशनाराम सियाग ने कहा कि स्व इन्दिरा गांधी के नेतृत्व में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति में सफलता पाई जिससे देश कृषि उत्पादन में आत्म निर्भर बना।जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने 1975में हुए पोकरण परमाणु परीक्षण के ऐतिहासिक फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। उरमूल अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने कहा कि भारत स्व इन्दिरा गांधी का ही विजन था कि उन्होंने आम आदमी को श्वेत क्रांति आंदोलन को सफल बना कर दूध की गंगा बहाई ।

CHHAJER GRAPHIS

संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस श्रधांजलि कार्यक्रम में सलीम भाटी, जियाउर्रहमान आरिफ, गजेंद्र सांखला, सुषमा बारूपाल,शर्मिला पंचारिया मनोज चौधरी,प्रवक्ता पूनमचंद भाम्भू, राजपाल कुलहरि,हरीश गोदारा,जयदीप जावा, कमल नागल, जयकिशन गहलोत, गोवर्धन मीणा, राजेश, किशन तंवर एजाज पठान,बलराम शिशुपाल सिंह, सोहन चौधरी, मोहम्मद हुसैन, माणक वाल्मिकी,रमेश मेघवाल मुकेश जोशी,जाकिर हुसैन योगेश गहलोत, मनोज किराडू अनिल सारडा, महबूब रंगरेज, दिलीप बांठिया,राजपाल कुल्हाड़ी, बीरबल मुंड आदि सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *