जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

 

भीखमचंद फाउंडेशन ने लोधी अकादमी को 9 विकटो से हराया

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

दीपेश पुरोहित मैन ऑफ़ द मैच रहे

pop ronak

बीकानेर, 16 दिसम्बर। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर तत्वाधान में सादुल क्लब क्रिकेट मैदान में चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में भीकमचंद फाउंडेशन ने लोधी अकादमी को 9 विकेटो से हराया। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि लोधी एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 30 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल टीम आऊट हो गई जिसमें विक्रम सिंह ने 43 रन बनाए ।

भीखम चंद फाउंडेशन के अभिषेक, अंतू , दीपेश, विकास ने क्रमश 2-2 विकेट लिए ।
भीखम चंद फाउंडेशन के दीपेश पुरोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के 8 चौको की सहायता से 81 रन बनाएं। हिमांशु शर्मा ने 29 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे । फाउन्डेशन ने 12 ओवर में 162 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया ।

प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि पूर्व रणजी खिलाड़ी अनिल नायर ने मैन ऑफ द मैच रहे दीपेश पुरोहित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर वीरेंद्र चावला व शकील अहमद और स्कोरर यशवंत थे । अनिल सिडाना ने बताया कि रविवार को सिडाना स्पोर्ट्स व एनडब्लू आर सी सी के मध्य खेला जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *