भगवान दधीचि की दिव्य व विशेष तस्वीरें भेंट की
बीकानेर , 13 सितम्बर। महर्षि दधीचि फ़ाउंडेशन व शिवकिशन श्रीमती जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से अधीक्षक उप अधीक्षकों पीबीएम अस्पताल बीकानेर के कार्यालय व सभी विभागों के चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ़ व अन्य सभी कार्मिको हेतु त्यागमूर्ति भगवान दधीचि की सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे भेंट की गई।
अपने शरीर का त्याग करके देवलोक को बचाने वाले त्यागमूर्ति भगवान दधीचि के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने व आदर्शों को जीवन में अंगीकृत करने हेतु चिकित्सकों कार्मिको व जनमानस में अक्षुण रखने हेतु त्यागमूर्ति भगवान दधीचि की बड़ी तस्वीर सहित एक हज़ार अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे डॉ पी के सैन्नी अधीक्षक पीबीएम , डॉ गौरीशंकर जोशी , डॉ सरोज पारीक उप अधीक्षक पीबीएम बीकानेर को पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( अध्यक्ष , महर्षि दधीचि फ़ाउंडेशन , राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) ने समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ पीबीएम अस्पताल परिसर में तस्वीरे भेंट की। एक अनौपचारिक व संक्षिप्त समारोह में तस्वीरे भेंट की गई।
महर्षि दधीचि फ़ाउंडेशन व श्री शिव किशन श्रीमती जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों कार्मिको के साथ साथ पीबीएम में आने वाले जनमानस में दधीचि के लोक कल्याणार्थ त्याग के आदर्श मूल्यों के अनुसार कार्य व व्यवहार की प्रेरणा हेतु बड़ी तस्वीर अधीक्षक कक्ष सहित सभी विभागाध्यक्ष के कक्षों हेतु भेंट करते हुवे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष एक हज़ार तस्वीरे चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ़ व अन्य सभी कार्मिको हेतु भेंट की गई ।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ सैन्नी ने आभार प्रकट करते हुवे कहा कि वर्तमान समय में सेवा व त्याग की भावना हर व्यक्ति में होना आवश्यक है भगवान दधीचि जैसा त्याग एक मात्र होने से सभी के लिए प्रेरणाप्रद है डॉ सैन्नी ने पीबीएम अस्पताल व स्टाफ़ हेतु भेंट की गई सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो हेतु महर्षि दधीचि फ़ाउंडेशन व श्री शिव किशन श्रीमती जमना देवी दाधीच स्मृति सेवा प्रन्यास का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कमल किशोर तिवाड़ी , जितेन्द्र ओझा आदि ने उपस्थित हो कर तस्वीरे भेंट की।