जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर

राजराजेश्वरी नगर , 9 नवम्बर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित दीपावली पूजन कार्यशाला जैन संस्कार विधि से दिनांक 8 नवंबर 2023 रात्रि 8:30 बजे तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में करवाई गई। नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण कर कार्यशाला की शुरुआत की गई। अध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। संस्कारक दिनेश मरोठी एवं सह संस्कारक डॉ आलोक छाजेड़ ने दिवाली पूजन कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर कार्यशाला को संपन्न कराया। अध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने सभी से निवेदन किया कि इस बार प्रतिष्ठा एवं घरों में दिवाली पूजन जैन संस्कार विधि से ही करवा कर जीव हिंसा से बचे। सभा मंत्री हेमराज सेठिया एवं महिला मंडल मंत्री श्रीमती पद्मा मेहर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष, मंत्री, पधाधिकारी गण, सभा मंत्री, महिला मंडल मंत्री एवं तेयुप कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे। आभार ज्ञापन जैन संस्कार विधि प्रभारी गौतम नाहटा ने किया।
=================

L.C.Baid Childrens Hospiatl

गंगाशहर में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला
गंगाशहर , 8 नवम्बर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन बुधवार 8 नवम्बर 2023 को सुबह 10.35 बजे गंगाशहर साध्वी सेवा केंद्र शान्ति निकेतन में शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी एवं साध्वी श्री ललितकला जी के सानिध्य में किया गया।
तेयुप अध्यक्ष अरुण कुमार नाहटा ने अधिवेशन में प्राप्त सम्मान के बारे में विस्तार से विवरण किया और बताया कि तेयुप गंगाशहर को संस्कार के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीयूष लूणीया, और विजेन्द्र छाजेड, ललित राखेचा को भी सम्मलित किया गया है। तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में संस्कारक पवन छाजेड, पीयूष लूणीया, भरत गोलछा, देवेंद्र डागा, विनीत बोथरा, विपिन बोथरा ने जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा दीपावली पूजन कैसे किया जाए और मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ डेमो के माध्यम से दीपावली पूजन की विधि करवाई। पधारे हुए सभी श्रावक श्राविकाओं को मंगल भावना यंत्र एवं दीपावली पूजन की विधि के पैम्फलेट वितरित किये गए। सभी से जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन करने का निवेदन किया गया।
संस्कारको द्वारा उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

mona industries bikaner

गंगाशहर में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला

सभा अध्यक्ष अमर चन्द सोनी ने जैन संस्कार विधि की सराहना करते हुए सभी को इस विधि को अपनाने की प्रेरणा दी।आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने किया। कार्यशाला में सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल की शानदार उपस्थिति रही। शासनश्री साध्वीश्री शशि रेखा जी व साध्वी श्री ललितकला जी द्वारा मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ और मंगलपाठ से कार्यशाला का समापन किया गया।

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *