डॉ अजित दफ्तरी का नोखा में जैन सोसाइटी व गंगाशहर में जैन महासभा, बीकानेर ने किया सम्मान

shreecreates
  • वक्ताओं ने जैन समाज के युवाओं को प्रेरणा लेने को कहा

नोखा , 23 अप्रैल। नोखा में जैन सोसाइटी ने यूपीएससी में चयनित डॉ. अजित दफ्तरी का भव्य स्वागत किया। समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें साफा, शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया। डॉ महेंद्र संचेती ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने समाज के युवाओं से डॉ दफ्तरी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। डॉ दफ्तरी ने कहा कि वे समाज के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने स्वागत और अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजेंद्र डागा, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के मंत्री बाबूलाल कांकरिया, बछराज पारख और जैन सोसाइटी के संस्थापक व पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती मौजूद थे। इसके अलावा मनोज लुणावत, मोहन चोपड़ा, समता युवा संघ के अध्यक्ष राकेश पींचा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष अभिनव मरोठी, दिलीप मरोठी, मनोज डागा, धर्मेश बैद, राजेश चोरडिया और तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा भी उपस्थित थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल करने पर डॉ अजीत दफ्तरी का जैन महासभा ने किया सम्मान

pop ronak

बीकानेर , 23 अप्रैल। जैन महासभा बीकानेर द्वारा संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर डॉ. अजीत दफ्तरी का सम्मान किया। जैन महासभा के सदस्यों द्वारा गंगाशहर स्थित आवास पर जाकर बधाई दी एवं सम्मान किया। अध्यक्ष ने बताया कि अजीत दफ्तरी के चयन से न केवल जैन महासभा अपितु बीकानेर के युवाओं में खुशी का माहौल है। उनके परिवार के संस्कारों एवं गुरू भक्ति के समर्पण व अजीत की मेहनत के परिणाम स्वरूप यह गौरव का क्षण देखने को मिला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बदानी जैन ने कहा कि डॉ. दफ्तरी से समाज के युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा नेता व समाज सेवी मोहन सुराणा ने डॉ. दफ्तरी के दादा जयचंद लाल दफ्तरी , बाबा पदम दफ्तरी को जैन प्रतीक पहना कर सम्मान किया और कहा कि आप द्वारा समाज कल्याण के उद्देश्य से किये जाने वाले कार्यों की सीख के बदौलत आपके परिवार के संस्कारों से आज जैन समाज गौरवान्वित है। इस अवसर पर महामंत्री मेघराज बोथरा ने शाल व साफा पहना कर सम्मान किया। सम्मान में सहमंत्री विजय बाफना भी शामिल हुए।

गंगाशहर में जैन महासभा, बीकानेर ने किया सम्मान

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *