डॉ. अनिल कुमार पूनिया बने राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के नए निदेशक

shreecreates

ऊंट पालकों के कल्याणार्थ करेंगे और अधिक बेहतर काम – डॉ. पूनिया

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बीकानेर, 07 अप्रैल। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) के नए निदेशक के रूप में डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने आज दिनांक को अपना कार्यभार संभाला। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डॉ. पूनिया, भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल में प्रधान वैज्ञानिक (डेरी सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रभाग) के रूप में कार्यरत थे।

pop ronak

इस उपलक्ष्य पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में डॉ. अनिल कुमार पूनिया, निदेशक, एन.आर.सी.सी. ने केन्द्र परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी अनुसंधान संस्थानों की स्थापना के पीछे मूल ध्येय, किसानों के कल्याणार्थ कार्य करना है। इसी उद्देश्‍य को दृष्टिगत रखते हुए हमारा संस्थान,उष्ट्र प्रजाति के संरक्षण व विकास की दिशा में अनुसंधानिक प्रयास जारी रखेगा तथा ऊंट पालकों के कल्याणार्थ जमीनी स्तर पर  अधिक तत्परता तथा बेहतर ढंग से कार्य करेगा ताकि परिवर्तित परिदृश्‍य में उष्ट्र पालन व्यवसाय को लाभदायक बनाया जा सकें ।

डॉ. पूनिया ने एन.आर.सी.सी. संस्थान के सभी पूर्व निदेशकों द्वारा संस्थान की प्रगति हेतु किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की। उन्होंने सहज, सरल लहजे में अपनी बात रखते हुए अनुसंधान की ताजा खबरें (ब्रेकिंग न्यूज), टीम वर्क के रूप में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, विनम्रता युक्त व्यवहार रखने, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने तथा खासकर महिलाओं को खुले मन से अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया ।

केन्द्र के पूर्व निदेशक डॉ.समर कुमार घोरुई द्वारा डॉ. पूनिया को एनआरसीसी के निदेशक पद का कार्यभार सौंपते हुए अपनी तथा केन्द्र परिवार की ओर से बधाई संप्रेषित की गई। उन्होंने केन्द्र की अनुसंधान उपलब्धियों एवं गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए नए निदेशक डॉ. पूनिया के नेतृत्व में केन्द्र की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *