डॉ. बी.एल नायक को अवार्ड मिलने पर चूरू में सर्व समाज की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन
चूरू, 2 जनवरी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की 99 वीं आल इंडिया कांन्फ्रेंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय व अद्वितीय कार्य करने पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन चूरू के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.एल. नायक को आईएमए राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सराहना अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर एवं डॉ. नायक के द्वारा चूरू जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गोरवान्वित करने पर राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ चूरू जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में माल्यार्पण शाफा एवं शॉल व मिठाई के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा डॉ. नायक के उज्जवल भविष्य स्वस्थ जीवन एवं दीघार्यु की कामना की गई ।
डॉ. नायक का स्वागत एवं अभिनंदन करने वालों में राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ चूरू जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक, मेघवाल समाज के पूर्व महासचिव श्रवण बसेर, किशनाराम बाबल, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, कैलाश सैनी, राहुल बसेर, जगदीश गुडेसर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।