डॉ बी पी मिश्रा का हुआ नागरिक अभिनंदन
बीकानेर, 4 जनवरी। डॉ बी पी मिश्रा, निदेशक, राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल, हरियाणा का विशिष्ठ उपलब्धियों के कारण आज बीकानेर शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया । ज्ञात रहे की डॉ मिश्रा बीकानेर की डॉ बीना चौहान जो की आईसीएआर में प्रधान वैज्ञानिक हैं, उनके पति हैं । डॉ बिष्णु प्रसाद मिश्रा के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर के प्रभागाध्यक्ष एवं संयोजक समता सेवा केंद्र डॉ एस सी मेहता ने बताया कि डॉ मिश्रा वर्तमान में निदेशक हैं। राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल के एवं अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चूके हैं, इनमें प्रमुख है। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के उप कुलपति एवं निदेशक का कार्यभार संभालना, डाइरक्टरेट ऑफ फुट एण्ड माउथ डिजीज, मुक्तेश्वर के निदेशक का कार्यभार संभालना, संयुक्त निदेशक अनुसंधान एवं विभागाध्यक्ष, बायो टेक्नॉलजी, भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर के पद पर कार्य करना ।
उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नरेश गोयल, अध्यक्ष, महावीर इंटर कॉन्टिनेन्टल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, सेवा आश्रम एवं पोकर मल राज रानी चेरीटेबल ट्रस्ट ने कहा की डॉ मिश्रा को जीवन बहुत ही प्रेरणादाई है एवं युवाओं के लिए अनुकरणीय है । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र जोशी, सचिव मुक्ति संस्थान एवं साझी विरासत ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि डॉ मिश्रा बीकानेर के जवाई साहब हैं एवं हम इनका विभिन्न संस्थाओं की तरफ से अभिनंदन कर रहें हैं । उन्होंने बीकानेर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना एवं साहित्य पर चर्चा की । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट महेंद्र जैन पूर्व अध्यक्ष, महावीर इंटेरनेशनल ने भी अपने विचार रखे एवं डॉ मिश्रा का अभिनंदन किया ।
समारोह में पूरण चन्द रखेचा, कल्याण राम सुथार : संरक्षक, समता नगर विकास एवं मंदिर समिति, सुरेश गुप्ता, सम्मानित मेडिकल व्यवसाई, डॉ पूजा मोहता, सीईओ, स्वयं सहायता समूह, महावीर बैद, वेद प्रकाश गोयल, अध्यक्ष बीकानेर पापड़ भुजिया संघ ने भी डॉ मिश्रा का अभीनन्दन किया ।