डॉ एल सी बैद चिल्ड्रन अस्पताल के द्वारा निःशुल्क विशाल पीडियाट्रिक सर्जरी कैंप का आयोजन

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 8 फ़रवरी। बीकानेर में गंगाशहर रोड़ पर स्थित डॉ एल सी बैद चिल्ड्रन अस्पताल में 11 फरवरी रविवार को निःशुल्क पीडियाट्रिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया है, यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ एल सी बैद द्वारा दी गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

डॉ बैद ने बताया की बच्चो के ऑपरेशन संबंधित बीमारियों के परामर्श के लिए बीकानेर में इस तरीके का संभवतः प्रथम बार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चो में ऑपरेशन संबंधित बीमारियां जैसे हर्निया, हाइड्रोसिल, नाभि के विकार, अपेंडिक्स, शरीर पर गांठे, सिर में पानी भर जाना, आंतो का आंतो में फसा होना, रीढ़ की हड्डी पर गांठ, सिर पर या गले पर गांठ, लिंग का तिरछापन, अंडकोष का सही स्थान पर न होना, पेशाब के छेद का सामान्य स्थान पर न होना, पेशाब में बार बार संक्रमण होना, लिंग की खाल का न खुलना, जीभ का तालु से चिपका होना, गुर्दे में पानी भर जाना इत्यादी समस्याओं के निवारण की सलाह निःशुल्क दी जायेगी ।

pop ronak

उपरोक्त किसी भी समस्या वाले बच्चे आपके या आपकी जानकारी में हो तो वे शिविर में आकर परामर्श ले सकते है। परामर्श के लिए बच्चों के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ तुषार आहूजा (पूर्व चिकित्सक SMS hospital जयपुर) उपलब्ध रहेंगे।

शिविर 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परामर्श के लिए आप 7014131255 पर अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *