संवित् शूटिंग संस्थान के डॉ. मनोज बाना ने स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप में जीते 2 रजत पदक
बीकानेर, 14 जुलाई। ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित संवित् शूटिंग संस्थान के जयपुर में 3 से 14 जुलाई तक आयोजित हुई ऑल राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप में संस्थान के डॉ. मनोज बाना ने स्टेट शूटिंग चेम्पियनशीप (10 मीटर एयर पिस्टल) में रजत पदक एवं 50 मीटर फ्री-पिस्टल शूटिंग में रजत पदक प्राप्त किया।
संस्थान के कोच आचार्य श्रीशेलेश तिवारी ने बताया कि डॉ मनोज कुमार बाना ने इससे पहले राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशीप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर बीकानेर तथा संस्थान को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज ने डॉ मनोज बाना को निरंतर एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी ब्रजगोपाल व्यास, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, भवानीशंकर व्यास, कन्हैयालाल पंवार, हरिओम् पूंज, साकेत शर्मा, सुनील सोनी, रूप सिंह भाटी, बजरंगलाल प्रजापत, धनश्याम स्वामी, राजीव मित्तल, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रामदयाल राजपुरोहित, नंदकिशोर भाटी, नंदू सिंह शेखावत, आदि ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।